IPL 2025: 3 ओवर में बदला गेम, पंजाब की जीत के हीरो बने विजयकुमार वैशाक

IPL2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत में विजयकुमार वैशाक ने गेमचेंजर की भूमिका निभाई. 34 ओवर तक मैदान से बाहर रहने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए वैशाक ने 3 ओवर में 28 रन देकर मैच का रुख बदल दिया. उनके इस प्रदर्शन से पंजाब ने 11 रन से मैच जीत लिया.

वैशाक ने 3 ओवर में 28 रन देकर मैच का रुख बदल दिया. Image Credit:

Vijaykumar Vyshak: IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर धमाकेदार अंदाज में सीजन की शुरुआत की. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात की शुरुआत भी शानदार रही और 14 ओवर तक वे 169 रन बना चुके थे. ऐसा लग रहा था कि गुजरात यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा, लेकिन तभी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेमचेंजर साबित हुए विजयकुमार वैशाक को गेंद थमाई.

जीत के असली हीरो

गुजरात की मजबूत स्थिति को देखते हुए पंजाब को किसी करिश्मे की जरूरत थी और यह करिश्मा किया 28 साल के गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने. 34 ओवर तक मैदान से बाहर रहने के बाद वे बतौर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ गेंदबाजी करने उतरे और आते ही मैच का पासा पलट दिया. वैशाक ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किए और गुजरात की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने गुजरात के बड़े स्कोर का पीछा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया.

कैसा रहा वैशाक का सफर?

विजयकुमार वैशाक ने IPL में अपनी शुरुआत 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए की थी. पहले ही सीजन में उन्होंने 9 विकेट चटकाए, लेकिन 2024 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने केवल 4 मैच खेले. हालांकि, फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके नाम 100 से ज्यादा विकेट हैं, जिससे उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: मात्र 50 लाख में बिके इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में किया कमाल, दिल्ली कैपिटल्स को हारता मैच जिताया

पंजाब के लिए गेमचेंजर

IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने वैशाक को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. इस मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वे इस कीमत के लायक हैं. गुजरात के खिलाफ उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने पंजाब को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब पंजाब फैंस को उम्मीद होगी कि वैशाक आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.