GT vs SRH: गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल का चला बल्ला

हैरदाबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गया आईपीएल 2025 का 19वां मैच समाप्त हुआ. गुजरात टाइटंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में गुजरात ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. वहीं हैदराबाद को लगातार चौथे बार हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात टाइटंस ने जीता मुकाबला Image Credit: @PTI

IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल का 19वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खत्म हुआ. मैच में गुजरात को करारी जीत मिली. हैदराबाद को 7 विकेट से लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए है हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. वहीं दूसरी इनिंग में स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 153 बना कर मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ गुजरात टाइटंस की यह लगातार तीसरी जीत हो गई.

धीमी थी गुजरात की शुरुआत

153 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी धीमी थी. 15 रन के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट खो दिया था. साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जोस बटलर खाता ही नहीं खोल पाए. अनिकेत ने 49 रन पर खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेज दिया था. लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली. उनका साथ दे रहे शेरफेन रुदरफोर्ड इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर 16 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान गुजरात को वाइड के नाम पर 3 अतिरिक्त रन मिलें. वहीं सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट्स को उखाड़ दिया. इशांत शर्मा का ओवर काफी महंगा साबित हुआ, उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए.

हैदराबाद की कमजोर बैटिंग

टॉस हारने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. 20 ओवर में SRH ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाएं. इसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 34 बॉल पर 31 रन बनाए. उसके बाद राशिद खान ने कैच लेकर रेड्डी को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दूसरा सर्वाधिक रन क्लासेन ने 19 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. इन दो प्लेयर के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 22 रन की रनों की नाबाद पारी खेली. बाकी सभी प्लेयर 20 रन के अंदर ही आउट हो गए. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 18 रन बनाए, हेड की ओर से 8 रन बनाए गए.