काम नहीं आई धोनी की कप्तानी, KKR ने CSK को रौंदा; घर में दी बड़ी शिकस्त

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को उम्मीद थी कि धोनी की कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई की किस्मत बदलेगी, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को उसके ही घरेलू मैदान पर बुरी तरह हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और कोलकाता के गेंदबाजों ने उन्हें सिर्फ 103 रनों पर रोक दिया.

कोलकाता ने चेन्नई को हराया Image Credit: PTI

CSK vs KKR: उम्मीद की जा रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की किस्मत बदलेगी, लेकिन आज Chennai Super Kings को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाए, वहीं जवाब में Kolkata Knight Riders ने 2 विकेट के नुकसान पर महज 10.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. इस हार के साथ चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है, वहीं आज कप्तान धोनी भी रन बनाने में नाकाम रहे.

चेन्नई का फ्लॉप बैटिंग शो

अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ चेन्नई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम के केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, जबकि सात बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए. चेन्नई की ओर से Rachin Ravindra केवल 4 रन बना सके, जबकि उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी. Devon Conway ने 12, Rahul Tripathi ने 16 और Shivam Dube ने 29 गेंदों में 31 रन बनाए.

Ravichandran Ashwin 1 रन, Ravindra Jadeja और Deepak Hooda बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं कप्तान MS Dhoni भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोलकाता के गेंदबाज पूरे मैच में चेन्नई पर हावी रहे. Sunil Narine ने 3 विकेट झटके, Varun Chakaravarthy और Harshit Rana को 2-2 विकेट मिले, जबकि Vaibhav Arora और Moeen Ali ने 1-1 विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को पटका, केएल राहुल ने खेली 93 रनों की धमाकेदार पारी

छक्के के साथ Rinku Singh ने खत्म किया मैच

चेन्नई द्वारा दिए गए 103 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने महज 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. Rinku Singh ने छक्का मारकर मैच का अंत किया और टीम को शानदार जीत दिलाई. कोलकाता की ओर से Quinton de Kock ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि Sunil Narine ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया.

उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. कप्तान Ajinkya Rahane ने 20 और Rinku Singh ने नाबाद 15 रन बनाए. चेन्नई की ओर से Anshul Kamboj और Noor Ahmad ने 1-1 विकेट लिया.