KKR vs SRH Dream11: आज के मुकाबले में प्लेइंग XI में किसे मिलेगी जगह, दोनों कप्तान किसपर लगाएंगे दांव?

KKR vs SRH Dream11 Prediction XI: पिछले साल KKR ने 8 विकेट से SRH को हराकर खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, इस सीजन में अब तक की कहानी अलग रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक रूप से सनराइजर्स हैदराबाद पर दबदबा कायम रखा है.

केकेआर बनाम एसआरएच. Image Credit: IPL/BCCI

KKR vs SRH Dream11 Prediction XI: पिछले सीजन के फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगे. पिछले साल KKR ने 8 विकेट से SRH को हराकर खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, इस सीजन में अब तक की कहानी अलग रही है, पिछले सीजन के दोनों फाइनलिस्ट इस बार प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं. इसलिए आज के मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेंगी.

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR Predicted Playing XI)

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: वैभव अरोड़ा/अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, मोइन अली.

SRH की संभावित प्लेइंग XI (SRH Predicted Playing XI)

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: ट्रैविस हेड/एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, वियान मुल्डर,

KKR बनाम SRH, IPL 2025: आमने-सामने का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक रूप से सनराइजर्स हैदराबाद पर दबदबा कायम रखा है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों में KKR ने 7 बार जीत हासिल की है. जबकि SRH केवल तीन बार ही जीत पाई है.

यह भी पढ़ें: दाम कम लेकिन परफॉर्मेंस दमदार, IPL 2025 में चमके ये युवा खिलाड़ी