KKR vs LSG: रोमांचक मैच में कोलकाता को करना पड़ा हार का सामना, 4 रन से लखनऊ ने जीता मुकाबला
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया आईपीएल 2025 का 21वां मैच खत्म हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने बाजी मार ली है. कोलकाता को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025 KKR vs LSG: IPL 2025 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खत्म हुआ. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हरा दिया. मैच के आखिरी ओवर ने काफी ज्यादा मजेदार मोड़ ले लिया है. लेकिन 238 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन ही बना पाई. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता और नीचे खिसक गई है. दोनों की टीमों ने काफी दमदार शुरुआत की थी. कोलकाता की ओर से कप्तान रहाणे ने सबसे ज्यादा 35 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली वहीं लखनऊ की ओर से पूरन ने 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाया वहीं मिशेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी.
लखनऊ ने दिया 238 रन का लक्ष्य
टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने दमदार शुरुआत की. टीम की ओर से मार्श और एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 99 रन की पार्टर्नशिप की. मार्क्रम ने 28 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली थी. वहीं 11वें ओवर में हर्षित राणा ने मार्क्रम को बोल्ड कर दिया. इसके बाद मार्श ने पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. 15वें ओवर में रसेल ने मार्श को पवेलियन भेज दिया.
केकेआर की पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत भी शानदार थी. चार्ट्स के मुताबिक, कोलकाता की शुरुआत लखनऊ से और भी तेज थी. क्विंटन डिकॉक ने 15 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया. इसके बाद सुनील नरेन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि दिग्वेश राठी ने नरेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. उसके बावजूद, रहाणे ग्राउंड पर बने रहे और 26 गेंदों में अर्धशतक के साथ कप्तानी पारी खेली.
दूसरे स्ट्राइक पर वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन दोनों की पारी के दौरान लग रहा था कि मैच केकेआर के हाथ में है. लेकिन शार्दुल ने रहाणे को पवेलियन भेज कर टीम को बड़ा झटका दे दिया. केकेआर की तरफ से अय्यर 45 रन, नरेन 30 रन, रहाणे 61 रन और आखिर ओवर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने 15 गेंद में 38 रनों की नाबाद पारी खेली.
Latest Stories

रोमांचक मैच का सुपर ओवर में हुआ फैसला, दिल्ली ने राजस्थान को हराया

UP के 96 लाख MSME को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका, सरकार और NSE में समझौता

नोएडा में लगता था 60 हजार किराया, इंजीनियर ने NCR छोड़ गोवा में 19000 रुपये में ले लिया फ्लैट
