LSG vs GT: लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक, 6 विकेट से गुजरात को दी शिकस्त

आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. मैच में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हरा कर पॉइन्ट टेबल में अपनी जगह को और भी मजबूत कर लिया है. देखें पूरा स्कोरकार्ड.

लखनऊ ने जीता मुकाबला Image Credit: @PTI

IPL 2025 LSG vs GT: IPL 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में समाप्त हुआ. टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बॉलिंग का चुनाव किया था जो कि अब सही साबित हो गया है. लखनऊ ने 20 ओवर खत्म होने से 3 बॉल पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया. गुजरात ने लखनऊ के सामने 181 रनों का टारगेट रख दिया था जिसे लखनऊ ने 186 रन मारकर पूरा कर दिया. लखनऊ 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया है.

लखनऊ की पारी

लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 61 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की और टीम के लिए शानदार योगदान दिया दिया. इससे पहले खेलने आए एडेन मार्कक्रम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंद पर 58 रन बनाए जिसके बाद कृष्णा के बॉल पर शुभमन गिल ने कैच लपक कर उन्हें वापस भेज दिया. कप्तान पंत ने टीम के लिए 18 गेंद पर 21 रन का योगदान किया. वहीं आयुष बड़ोनी ने ओवर के आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को पॉइंट टेबल में और ऊपर ला दिया. बडोनी ने 20 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए हैं. वहीं टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 2 विकेट लिया. इससे इतर, रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. बाकी के बचे 1-1 विकेट दिग्वेश सिंह और आवेश खान ने अपने नाम किया.

कैसी रही गुजरात की पारी?

टॉस हारकर गुजरात बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को पहला झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा. सुदर्शन ने 37 गेंद में 56 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके लगाए. वहीं कप्तान गिल ने भी 60 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने ये स्कोर 38 गेंद पर बनाई है. रुथरफोर्ड ने 19 गेंद में 22 रन की पारी खेली. उनके अलावा सभी प्लेयर्स 20 रन के अंदर ही आउट होकर पवेलियन चले गए. हालांकि शाहरुख खान ने 6 गेंद पर नाबाद 11 रनों की पारी खेली वहीं राशिद खान ने भी 2 गेंद में नाबाद 4 रन बनाए. टीम के लिए सिराज का ओवर सबसे महंगा साबित हुआ. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए. वहीं कृष्ण ने 26 रन देकर टीम के लिए 2 विकेट अपने नाम किया. राशिद और सुंदर ने टीम के लिए 1-1 विकेट लिया.