MI vs KKR: शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस का खुला खाता, KKR ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर

मुंबई के वानखेड़ें स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मुकाबला खत्म हुआ. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को हराते हुए अपनी इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. एमआई के शानदार बॉलिंग एंड ने कोलकाता को 116 रनों पर ही समेट दिया.

मुंबई इंडियंस की पहली जीत Image Credit: @PTI

IPL 2025 MI vs KKR: IPL 2025 में अपनी पहली जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हरा दिया. वानखेड़े में हुए इस मैच में कोलकाता ने 10 विकेट्स के नुकसान पर 117 रनों का टारगेट दिया जिसे MI ने 2 विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में ही पूरा कर लिया. एमआई के रियान रिकल्टन की शानदार पारी मैच की समाप्ती और जल्दी कर दी. रियान ने आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली. रियान के अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने भी 9 गेंद पर 27 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को जीत के और करीब पहुंचा दिया.

116 रन पर सिमटी केकेआर

एमआई की घातक गेंदबाजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रनों पर समेट दिया. यह आईपीएल 2025 सीजन का सबसे कम स्कोर है. मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए अपने पहले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उनके लिए दीपक चार ने दो विकेट उखाड़ा वहीं हार्दिक, विग्नेश और मिशेल के हाथ एक-एक विकेट लगे. इसके अलावा मैच के जरिये आईपीएल में डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार की गेंदबाजी ने 4 प्लेयर को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 3 ओवर में 24 रन 4 विकेट ले लिया.

टॉस के साथ मैच भी हारा KKR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी सुस्त रहा. पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 41 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए थे. केकेआर की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी बने उन्होंने 26 रनों की पारी खेली. उसके बाद रमनदीप ने टीम के लिए 22 रन बनाए. उनके अलावा सभी बल्लेबाज 20 से कम रन में ही वापस पवेलियन लौट गए.