MI vs LSG: लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया, नहीं काम आया पांड्या का 5 विकेट
आईपीएल का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. मैच में लखनऊ ने 203 रनों का टारगेट दिया था जहां तक मुंबई पहुंच नहीं पाई. पांड्या के 5 विकेट और सूर्यकुमार यादव के दमदार पारी से भी नहीं हुआ कमाल.

MI vs LSG: IPL 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस शानदार मैच में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों हरा दिया है. बात अगर मैच के रोमांच की करें तो वह शानदार था. मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ यह मुकाबला फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट की नुकसान पर 203 रन बनाए. लखनऊ के मिचेल मार्श ने 60 रनों की शानदारी पारी खेली. वहीं दूसरी ओर एमआई के लिए हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट लिए.
खराब रही मुंबई की शुरुआत
204 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को दूसरे ओवर में विल जैक्स के रूप में पहला झटका लगा. जैक्स ने 7 गेंद में पांच रन बनाया. रयान रिकेल्टन भी 5 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नमन और सूर्यकुमार ने कुछ समय तक मोर्चा संभाले रखा था. इनकी 35 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी हुई. नमन धीर ने भी 24 गेंद में 46 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं स्काई ने 43 गेंदों में 67 रन की पारी खेल जिसके बाद वह आउट हो गए. 23 गेंद में 25 रन बनाकर तिलक वर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए.
LSG की पारी
बात LSG की करें तो मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने टीम के लिए दमदार शुरुआत किया. दोनों के बीच 76 रनों की मजेदार साझेदारी हुई. मार्श ने 31 गेंद में 60 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 9 चौके शामिल थे. निकोलस पूरन ने 6 गेंद में 12 रन की ही पारी खेली. कप्तान पंत टीम के लिए केवल 2 रनों का ही योगदान दे पाए. 6 गेंद खेल कर वह आउट हो गए. आयुष बडोनी ने 19 गेंद खेले जिसमें उन्होंने 30 रन बनाए. वहीं मार्करम ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए. हार्दिक ने आखिरी ओवर में दो विकेट उखाड़ें. आकाशदीप का जहां खाता नहीं खुला, वहीं दूसरी ओर अब्दुल समद चार और डेविड मिलर 14 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए.
Latest Stories

धोनी एक बार फिर से संभाल सकते हैं CSK की कमान, DC के खिलाफ मुकाबले में क्या करेंगे कप्तानी?

अक्षय तृतीया पर करें चार धाम की यात्रा, जानें कितना होगा खर्च

कोलकाता के ईडन गार्डेन से लेकर तेलंगाना के 5 स्टार होटल तक वक्फ का दावा, जानें क्या है पूरा मामला
