MI ने रोका DC की जीत का पहिया, रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया; काम नहीं आई नायर की पारी
जीत के घोड़े पर सवार दिल्ली के रथ को आज मुंबई ने रोक दिया. इस मैच से पहले दिल्ली ने चार मैच खेले थे और चारों में उसे जीत मिली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 205 रन बनाए, वहीं दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रनों पर ही सिमट गई. तीन साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण नायर ने धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी दिल्ली के लिए काम नहीं आई.
MI vs DC: लगातार 4 मैच जीतकर टॉप पर बनी दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला आज मुंबई इंडियंस ने रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 193 रनों पर सिमट गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच भी जीतकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने दिल्ली का सपना तोड़ दिया. मुंबई ने यह मुकाबला 12 रनों से अपने नाम किया.
काम नहीं आई करुण नायर की पारी
तीन साल बाद IPL में वापसी कर रहे करुण नायर ने शानदार अंदाज में शुरुआत की. रणजी ट्रॉफी की फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 89 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 12 चौके लगाए. हालांकि, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. जब तक नायर क्रीज पर थे, दिल्ली की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई.
नायर के अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि पिछले मैच के हीरो के.एल. राहुल केवल 15 रन ही बना सके. कप्तान अक्षर पटेल ने 9 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए, जो हार का सबसे बड़ा कारण बना. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह का प्रभाव साफ दिखा. हालांकि उन्होंने केवल एक विकेट लिया, लेकिन उनके दबाव में 19 ओवर में तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: नहीं काम आया यशस्वी का अर्धशतक, RCB ने 9 विकेट से जीता मैच, सॉल्ट-कोहली का चला बल्ला
तिलक वर्मा ने लगाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. रायन रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. रिकेल्टन ने 41 और सूर्यकुमार ने 40 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और 59 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ 2 रन ही बना सके, लेकिन नमन दाहिर ने 17 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. दिल्ली की ओर से वीपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.