GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला, मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार
आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. शुरू में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया था.

GT vs MI Result: IPL 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स ने एक दूसरे का मुकाबला किया. इस मैच में गुजरात की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी बार हार की ओर धकेल दिया. गुजरात ने 36 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है. साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी इस जीत के रंग को और गाढ़ा किया है. सुदर्शन ने 41 गेंद में 63 रनों की शानदार पारी खेली वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंद में 38 रन बनाए. इन दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी बनी.
रोहित के बल्ले से लगे 2 चौके
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में मिला. रोहित 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रेयान रिकेल्टन ने 9 गेंद में 6 रनों की ही पारी खेली. तिलक के बैट से भी ज्यादा समय तक रन नहीं बन पाए. उन्होंने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. हालांकि 2 रनों से अर्धशतक से दूर सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 48 रनों की पारी खेली. कप्तान पांड्या केवल 11 रन ही बना पाए. नमन और सैटनर 18 रन बनाकर नाबाद बने रहे. वहीं गुजरात की ओर से सिराज और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए.
दोनों ने हारा पहला मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. शुरू में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. मालूम हो कि दोनों ने टीम को अपने पहले मैच के दौरान हार का सामना करना पड़ा था. अहमदाबाद में हुए पहले मैच में गुजरात को पंजाब ने 11 रनों से हराया था वहीं चेन्नई में 23 मार्च को हुए CSK के साथ के मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.
Latest Stories

Rain Alert: बढ़ती गर्मी के बीच राहतभरी खबर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम

MI vs KKR: शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस का खुला खाता, KKR ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर

CDSCO ने BP की नकली Telma H को लेकर जारी किया अलर्ट, 103 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
