धोनी, रोहित से भी ज्यादा पैसा मिला इस खिलाड़ी को, विराट कोहली भी रह गए पीछे; यशस्वी जायसवाल की लग गई लॉटरी

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट आ गई है. सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को, और मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिटेन किया है. लेकिन इन सबके बीच इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसा मिला है.

हेनरिक क्लासेनआईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा पैसा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को मिला है. हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हेनरिक क्लासेन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने चार और खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी का नाम शामिल है.
1 / 5
निकोलस पूरननिकोलस पूरन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पिछले कुछ सालों में निकोलस पूरन ने आईपीएल में लखनऊ के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को धुआंधार बैटिंग करने के लिए जाना जाता है.
2 / 5
विराट कोहलीविराट कोहली का जलवा आईपीएल में अभी भी बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हाल ही में टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब एक बार फिर आईपीएल में विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में नजर आएंगे.
3 / 5
ऋतुराज गायकवाड़वैसे तो कई खिलाड़ियों को 18 करोड़ में रिटेन किया गया है, लेकिन इस क्लब में युवा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी जगह बनाई है. ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. एक बार फिर वे चेन्नई का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
4 / 5
यशस्वी जायसवालयशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को भी 18 करोड़ में रिटेन किया है. संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान के कप्तान के रूप में नजर आएंगे.
5 / 5