RCB vs MI: बेंगलुरु ने मुंबई को 12 रनों हराया, नहीं काम आया हार्दिक पांड्या का फार्म; क्रुणाल ने झटके 4 विकेट
आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में संपन्न हुआ. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 12 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर बेंगलुरु ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो सही साबित हुआ.

IPL MI vs RCB: IPL 2025 का 20 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत जैसे रोमांचक मोड़ पर आने के बाद बेंगलुरु ने मैच को अपने हाथ में ले लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का टारगेट दिया.
बेंगलुरु ने दिया बड़ा टारगेट
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 बनाकर 222 रन का टारगेट दिया. इसमें विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेला. वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंद पर 64 रन बनाए. जितेश शर्मा ने टीम के लिए 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन का सहयोग दिया था. टीम को पहले ओवर में ही सॉल्ट के विकेट से झटका लगा था. सॉल्ट ने 2 गेंद पर केवल 4 रन बनाया था. उसके बाद कोहली की विकेट को पांड्या ने ले ली. कोहली के कैच को नमन धीर ने लपक कर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
इसके अलावा देवदत्त ने भी 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. लिविंगस्टोन ने बिना खाता खोले अपना विकेट खो दिया. बॉलिंग की बात करें तो भुवनेश्वर सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लिया और 48 रन दे दिया. वहीं यश दयाल और हेजलवुड ने टीम के लिए 2-2 विकेट उखाड़े. जबकि क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिया.
मुंबई की धीमी शुरुआत
222 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी धीमी थी. यश दयाल ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. रोहित टीम के लिए केवल 17 रनों का योगदान ही दे पाएं. उसके रियाल रिकेल्टन ने भी 17 देकर चौथे ओवर में अपना विकेट खो दिया. विल जैक्स (22) और सूर्यकुमार यादव (28) ने तीसरे विकेट गिरने तक 41 रन की पार्टनरशिप की. एमआई, 94 रन पर चार विकेट खो चुका था. उसके बाद मैदान में उतरे तिलक और कप्तान पांड्या ने काफी समय तक मोर्चा संभाल के रखा था. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 89 रनों की पार्टनरशिप की थी.
मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. आखिरी ओवर में टीम को 19 रन की जरूरत थी. लेकिन क्रुणाल ने 6 रन देकर 3 विकेट चटका लिए. वहीं बॉलिंग की बात करें तो बुमराह की वापसी ने विकेट के तौर पर कोई योगदान नहीं दिया. बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन दिए. वहीं बोल्ट और पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए. विग्नेश पुथुर के हाथ 1 विकेट आया.
Latest Stories

दिल्ली में 2 दिन के लिए बढ़ा गया येलो अलर्ट, इन राज्यों में चलेगी लू; गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

दिल्ली-NCR में इस हफ्ते 42 डिग्री जाएगा पारा, IMD का अलर्ट, जानें यूपी-हरियाणा-राजस्थान का हाल

IMD Alert: दिल्ली-राजस्थान सहित इन राज्यों में चलेगी प्रचंड लू, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
