IPL 2025: मात्र 50 लाख में बिके इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में किया कमाल, दिल्ली कैपिटल्स को हारता मैच जिताया
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले विप्रज निगम ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया . 50 लाख में खरीदे गए इस लेग स्पिनर ने बल्ले और गेंद से टीम को जीत दिलाई . विप्रज ने 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया और अपनी ऑलराउंडर प्रतिभा का परिचय दिया .

Vipraj Nigam IPL 2025: कल यानी 24 मार्च को हुए IPL लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच हार जाएगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के विप्रज निगम ने संकटमोचक बनकर टीम को जीत दिलाई. यह उनका डेब्यू मैच था और दिल्ली ने उन्हें मात्र 50 लाख रुपये में खरीदा था. पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी पहचान बना ली है.
कैसा रहा प्रदर्शन?
अपने पहले मैच में विप्रज निगम को निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की आक्रामक बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा. उन्होंने 2 ओवर में 35 रन दे दिए, हालांकि उन्होंने ऐडन मार्करम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. महंगे ओवरों के बाद उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला .
लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 113/6 था और टीम 210 के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी. विप्रज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंदों पर चौके और छक्के लगाते हुए 14वें ओवर में 17 रन बटोरे. महज 15 गेंदों पर 39 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए उन्होंने अशुतोष शर्मा के साथ 55 रनों की मैच-विनिंग साझेदारी की.
ये भी पढ़ें- IPL में अपना जलवा बिखेर रहीं ये 6 महिलाएं, मिली है बड़ी जिम्मेदारी
कैसा है करियर रिकॉर्ड
विप्रज निगम ने यूपीटी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें फर्स्ट-क्लास कैप और रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. अक्टूबर में बंगाल के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए.
रणजी ट्रॉफी के 3 मैचों में उन्होंने 31 की औसत से 13 विकेट लिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7.12 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए और आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. यूपीटी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 20 विकेट झटके.
Latest Stories

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

तीसरी बार सजने को तैयार TV9 नेटवर्क का WITT महामंच, PM मोदी समेत देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ
