IPL 2025 में किसे मिलेगा पर्पल और ऑरेंज कैप, इस मशहूर क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज, 22 मार्च को खेले जाने वाले मैच के साथ आईपीएल का आगाज हो रहा है. क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. लोगों ने इस आईपीएल में पर्पल और ऑरेंज कैप किसे मिलेगा, इसे लेकर भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है. इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी एक्स पर अपनी भविष्यवाणी साझा की है.
IPL 2025: भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज, 22 मार्च से क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो रही है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में हमेशा इस बात पर नजर रहती है कि पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसे मिलती है. इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसक पहले से ही भविष्यवाणियां करने लगे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी आईपीएल 2025 सीजन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो इस सीजन में पर्पल और ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
कौन जीतेगा ऑरेंज कैप
वसीम जाफर का मानना है कि गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन का सीजन शानदार रहेगा और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सीजन में उन्हें ऑरेंज कैप मिल सकता है. सुदर्शन इस बार बल्लेबाजी लाइनअप में तीसरे नंबर पर आ सकते हैं. पिछले सीजन में उनकी भूमिका कुछ खास नहीं थी, लेकिन टीम में हुए कुछ बदलावों के चलते उन्हें यह स्थान मिल सकता है.
हालांकि, दिसंबर में सर्जरी के बाद उन्होंने केवल एक ही मैच खेला है. उनका यह एकमात्र मुकाबला रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ था, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने दोनों पारियों में कुल नौ रन बनाए थे.
कौन जीतेगा पर्पल कैप
वसीम जाफर ने पर्पल कैप को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह इस बार पर्पल कैप हासिल कर सकते हैं. जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”आईपीएल करीब आ गया है. नीचे अपनी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की भविष्यवाणी करें. मेरा झुकाव साई सुदर्शन और अर्शदीप की ओर है.”
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 25 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. पिछले सीजन में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 26 की औसत से 19 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: यहां देखें IPL की लाइव सेरेमनी, श्रेया घोषाल-दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म, इतने बजे शुरू होगा KKR vs RCB
पिछले दो सीजनों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
आईपीएल के पिछले दो सीजनों में भारतीय खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप की दौड़ में दबदबा बनाया है. आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विराट कोहली ने जीती थी, जबकि पर्पल कैप हर्षल पटेल को मिली थी. इसके पहले सीजन में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप और शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप हासिल की थी.