IPL का 22 मार्च से आगाज, KKR vs RCB का ऐसे बुक करें टिकट, जानें क्या है रेट

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा. अगर आप स्टेडियम से लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग के लिए BookMyShow, Paytm Insider, IPLT20.com या स्टेडियम काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं. टिकट की कीमत 3,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है.

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा. Image Credit:

IPL 2025 Ticket Booking: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. BCCI ने इसके आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसका शुभारंभ कुछ रंगारंग कार्यक्रमों से होगा ताकि माहौल को खास बनाया जा सके. शाम को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR का मुकाबला रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB से होगा. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस में इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जिससे टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. अगर आप भी स्टेडियम में यह मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो जानें कि इसका टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.

कहां से बुक करें टिकट

आप 22 मार्च 2025 को होने वाले IPL मैच के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म जैसे BookMyShow, Paytm Insider, या IPLT20.com पर जाएं. इसके अलावा टीम के वेबसाइट से भी टिकट बुकिंग की जा सकती है और अगर आप कोलकाता के रहने वाले हैं तो आप डायरेक्ट स्टेडियम से भी टिकट बुक कर सकते हैं.

कैसे बुक करें टिकट

ये भी पढ़ें- कौन है Fevicol का मालिक, जिनका आज भी चलता है सिक्‍का, पहले केमिकल बनाती थी कंपनी

क्या है टिकट प्राइस

IPL के पहले मैच के टिकट की कीमत की बात करें तो BookMyShow और Paytm Insider पर इसकी कीमत 3000 हजार रुपये से लेकर के 30 हजार रुपये तक है. आप अपनी सुविधा अनुसार टिकट ले सकते हैं