IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी, एक मैच के लिए मिलते हैं इतने पैसे
IPL 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. लीग स्टेज के 14 मैचों के हिसाब से उन्हें प्रति मैच करीब 1.93 करोड़ रुपये मिलते हैं.

IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 लीग मैच में 1 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उसके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पंजाब ने 172 रन के लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने शानदार फिफ्टी लगाए. वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी रहा और वह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. यह उनका लगातार तीसरा खराब प्रदर्शन था, जिससे उनकी फॉर्म और कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
सबसे महंगे खिलाड़ी, लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कप्तानी भी सौंपी. लेकिन, अब तक खेले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ना सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि कप्तानी में भी पंत का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि LSG ने उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर और कप्तान बनाकर गलती तो नहीं कर दी?
ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत
एक मैच के लिए मिलते हैं इतने पैसे
ऋषभ पंत को LSG ने पूरे IPL 2025 सीजन के लिए 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह राशि पूरे सीजन के लिए तय है, न कि प्रति मैच के आधार पर. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स लीग स्टेज में 14 मैच खेलती है, तो पंत को प्रति मैच औसतन 1.93 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालांकि, यह सिर्फ लीग मैचों की कैलकुलेश पर आधारित है. अगर टीम प्लेऑफ या फाइनल में पहुंचती है, तो प्रति मैच औसत राशि कम हो सकती है.
Latest Stories

2 अप्रैल को संसद में पेश होगा वक्फ बिल, जानें वक्फ बोर्ड के पास पूरे देश में कितनी है संपत्ति

LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत

IPL 2025: डेब्यू मैच में मचाई सनसनी, चटकाए चार विकेट, जानें कौन हैं मुंबई के नए स्टार अश्विनी कुमार
