ऑक्शन में नहीं बिके ये खिलाड़ी, फिर भी IPL में छोड़ी अपनी छाप; रिप्लेसमेंट के बाद मचा दिया धमाल

आईपीएल में कई बार ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने ऑक्शन में खरीदार नहीं मिले, उन्होंने रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया. क्रिस गेल से लेकर रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट तक इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि खुद को अगले सीजन के लिए भी साबित किया.

ऑक्शन में नहीं मिले खरीदार रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शानदार प्रदर्शन Image Credit: money9live.com

IPL 2025: लगभग दो महीने तक चलने वाले IPL के रोमांच में कोई न कोई खिलाड़ी चोटिल हो ही जाता है. ऐसे में उनकी जगह उन खिलाड़ियों को मौका मिलता है जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलने पर उन्होंने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को साल 2011 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया. क्रिस गेल ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 608 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और टीम को कई मैच जिताए.

शार्दुल ठाकुर

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर IPL 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में उन्होंने 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर IPL 2020 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. मिचेल मार्श के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया. होल्डर ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए और कुछ अहम पारियां खेलीं, जिसके चलते टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया.

एनरिक नॉर्टजे

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को 2020 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा. क्रिस वोक्स के IPL से नाम वापस लेने के बाद दिल्ली ने उन्हें टीम में शामिल किया. नॉर्टजे ने 16 मैचों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट के चौथे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में खुद को साबित किया.

यह भी पढ़ें: LSG vs GT: लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक, 6 विकेट से गुजरात को दी शिकस्त

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार को IPL 2022 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. रजत ने सिर्फ 8 मैचों में 333 रन बनाए और आज वे RCB के कप्तान हैं.

फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट IPL 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. जेसन रॉय के टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने का मौका मिला. सॉल्ट ने 12 मैचों में 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए और टीम को चैम्पियन बनाया.

संदीप शर्मा

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा IPL 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के चलते राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल किया. संदीप ने 11 मैचों में 13 विकेट लेकर टीम को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई, जिसके चलते राजस्थान ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया