IPL vs PSL में कौन है बेहतर, पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से छिड़ी बहस; जानिए दोनों के बीच कितना है अंतर
आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है और क्रिकेट के इस महाकुंभ का मजा दर्शक भरपूर उठा रहे हैं. इसी के साथ पाकिस्तान में भी PSL 11 की शुरुआत हो चुकी है. इन दोनों टूर्नामेंट्स को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इन दोनों की तुलना करते रहते हैं.

IPL vs PSL: अक्सर पाकिस्तानी खिलाड़ी और समर्थक IPL और PSL की तुलना करते रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक इस विषय पर चर्चा होती रहती है. एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने इस बहस को हवा दी है. तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी PSL में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फैंस IPL को छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेट लीग देखना पसंद करेंगे. PSL शुरू होने से पहले 30 वर्षीय तेज गेंदबाज हसन अली Geo TV से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने IPL और PSL के क्लैश पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट फैंस अच्छे और competitive मैच के साथ-साथ entertainment भी चाहते हैं.
अगर हम अच्छा खेलेंगे तो लोग हमें देखने के लिए IPL छोड़ देंगे. ICC Champions Trophy के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए PSL 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से शुरू किया गया है, जिससे इसका सीधा क्लैश Indian Premier League से हो रहा है. आमतौर पर PSL का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच होता है.
क्या है पाकिस्तानी क्रिकेट लीग
पाकिस्तानी लीग का नाम Pakistan Super League (PSL) है, जो IPL की तरह T-20 format में खेला जाता है. PSL 2025 का 10वां सीजन 10 अप्रैल से 18 मई के बीच आयोजित होगा. इसका आयोजन चार शहरों लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में किया जाएगा.
टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी
Lahore Qalandars, Karachi Kings, Islamabad United, Quetta Gladiators, Multan Sultans और Peshawar Zalmi. हसन अली इनमें से Karachi Kings की ओर से खेलते हैं.
Prize Money में है जमीन-आसमान का फर्क
IPL और PSL की प्राइज मनी में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. IPL की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं PSL में विजेता टीम को लगभग 4.31 करोड़ रुपये और उपविजेता को 1.72 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है.
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: नहीं काम आया यशस्वी का अर्धशतक, RCB ने 9 विकेट से जीता मैच, सॉल्ट-कोहली का चला बल्ला
Valuation में है बड़ा अंतर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL की वैल्यूएशन लगभग 1.01 लाख करोड़ रुपये है, जबकि PSL की वैल्यूएशन लगभग 2486 करोड़ रुपये है. IPL की वैल्यूएशन, PSL से 40 गुना से भी अधिक है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक बनाती है.
Broadcasting Rights में भी है बड़ा अंतर
5 वर्षों के लिए IPL के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं. इससे IPL के एक मैच की औसत वैल्यू 114 करोड़ रुपये बनती है. वहीं कुछ पाकिस्तानी वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, PSL के राइट्स की कुल कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Latest Stories

LSG vs CSK: शिवम दुबे और धोनी ने दिखाया दम, CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, मौके पर पहुंचे डिप्टी CM

पटना में 9420 रुपये ग्राम हुआ सोने का रेट, जानें चांदी की कितनी है ताजा कीमत
