HomeIndiaIrctc How Many Tickets Can Be Booked Online In A Month Indian Railways
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: IRCTC पर जनरल और तत्काल कोटे में एक महीने में कितने टिकट बुक करा सकते हैं?
त्योहारी सीजन सर पर है, कभी पापा, कभी चाचा तो कभी मामा या कोई अंकल आपसे टिकट बुक कराने के लिए कह रहे होंगे, लेकिन आप ऐजेंट नहीं है इसीलिए आप एक महीने में कुछ ही टिकट बुक करा सकते हैं.
कितने जनरल और तत्काल टिकट? अगर आपके पास IRCTC का अकाउंट है तो आप भी आम लोगों के टिकट बुक करके उनसे कमीशन ले सकते हैं? लेकिन नहीं. आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि IRCTC एक महीने में कुछ ही टिकट बुक करने की अनुमति देता है, ऐसा ही तत्काल टिकट के साथ होता है. जानें डिटेल्स.
1 / 6
केवल 6 टिकट सामान्य, स्लीपर क्लास और ऐसी श्रेणी का टिकट बुक करना है तो एक बार में आप केवल 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं. इससे ज्यादा टिकट बुक करने लिए कुछ विशेष प्रक्रियाओं का पालन करना करना पड़ता है.
2 / 6
12 टिकट अब अगर एक महीने की बात करें तो आप एक महीने में एक यूजर आईडी से 12 टिकट ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. लेकिन मान लीजिए अगर आपको ज्यादा टिकट बुक करना है तो? इसका जवाब आगे पढ़िए.
3 / 6
24 टिकट, शर्तें लागू अगर आप चाहते हैं कि एक यूजर आईडी से 12 से भी ज्यादा टिकट बुक हो सके तो ये संभव है. एक महीने में आप ज्यादा से ज्यादा 24 टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आपना अकाउंट आधार से लिंक कराना होगा.
4 / 6
एजेंट करेगा मदद अगर आप ये सोच रहे हैं कि 24 से ज्यादा टिकट बुक कराना हो तो क्या करें…तो जवाब है आप नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको दूसरी यूजर आईडी या फिर एजेंट की मदद लेनी होगी.
5 / 6
तत्काल कोटे के नियम अब अगर आप तत्काल टिकट का जानना चाहते हैं तो बता दें कि एक बार में आप चार लोगों के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. अगर ज्यादा करने हो तो दूसरी यूजर आईडी लगेगी, या एजेंट से करवा सकते हैं या तो आपको अगले दिन का इंतजार करें.