क्या आप भी भूल गए IRCTC का पासवर्ड? तो इन दो तरीकों से तुरंत करें रीसेट

How to reset IRCTC Password: आजकल इतनी जगहों पर अकाउंट और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है कि अधिकतर लोग अपना पासवर्ड भूल जाते हैं. यहां आपको बताएंगे IRCTC का पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

क्या आप भी भूल गए IRCTC का पासवर्ड? तो इन दो तरीकों से तुरंत करें रीसेट Image Credit: Canva

IRCTC ने घर बैठे टिकट बुकिंग की सुविधा दे दी है लेकिन रोजाना तो IRCTC की जरूरत पड़ती नहीं ऐसे में कई लोग इसका पासवर्ड भूल जाते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं है, IRCTC ने पासवर्ड रीसेट करने का ऑनलाइन तरीका भी दिया है, जिससे आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे?

कैसे करें IRCTC का पासवर्ड रीसेट?

आप अपने पासवर्ड को दो तरीकों से रीसेट कर सकते हैं: रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से.

रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से पासवर्ड रीसेट करने का ये है तरीका:

मोबाइल नंबर से कैसे करें रीसेट:

पासवर्ड बनाते समय क्या ध्यान दें?

जब आप नया पासवर्ड बना रहे हैं, तो कोशिश करें कि वह मजबूत हो. पासवर्ड में अक्षर (letters), संख्याएं (numbers), और स्पेशल कैरेक्टर्स (जैसे @, #, $) जरूर शामिल हों, सिंपल पासवर्ड जैसे ‘password123’ या ‘abcdef’ का इस्तेमाल कतई न करें.

इसके बाद भी अगर आपको ऑनलाइन पासवर्ड रिकवरी में कोई परेशानी हो रही हो, तो IRCTC के कस्टमर केयर से भी सहायता ले सकते हैं. वे आपके अकाउंट एक्सेस में मदद करेंगे और पासवर्ड रीसेट में गाइड करेंगे.