IRCTC Tour package: नए साल पर करें उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर की सैर, जानें कितना आएगा खर्चा
नए साल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं और जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते हैं तो IRCTC एक खास ऑफर लेकर आया है. जिसमें आप किफायती तरीके से राजस्थान के अलग-अलग जगहों की सैर कर सकते हैं, तो क्या है पैकेज, आइए जानते हैं.
नए साल के मौके पर अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इसमें आप सस्ते में उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर की सैर कर सकते हैं. IRCTC के राजस्थान टूर पैकेज के तहत आपको आने-जाने से लेकर खाने-पीने और रहने तक की सुविधा मिलेगी. तो कितने दिनों का होगा ये टूर और कितना आएगा खर्चा, यहां जानें पूरी डिटेल.
कितने दिनों का होगा यह टूर पैकेज?
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए इस टूर प्लान की जानकारी दी है. इस पैकेज का नाम गोल्डन सैंड्स ऑफ राजस्थान है. इस पैकेज के तहत आपको उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा. यह एक एयर टूर पैकेज है, जिसमें यात्रियों को हैदराबाद से उदयपुर जाने की सीधी फ्लाइट मिलेगी. साथ ही जोधपुर से हैदराबाद वापसी के लिए फ्लाइट की व्यवस्था होगी. यह टूर 19 जनवरी 2025 से शुरू होगा. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा.
रहने-खाने समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको फ्लाइट के जरिए डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाएगा. यह फ्लाइट हैदराबाद-उदयपुर और जोधपुर-हैराबाद के लिए होगी. पैकेज के तहत यात्रियों को 5 ब्रेकफास्ट, 5 डिनर और 1 लंच सर्विस मिलेगी. यात्रियों को शहर के मशहूर जगहों पर ले जाने के लिए 35 सीटर वाली एसी बस मिलेगी. यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट भी रहेंगे, जो आपको जगह को अच्छे से घूमने में मदद करेंगे.
किन जगहों की कराएंगे सैर
इस टूर पैकेज के तहत पहले दिन उदयपुर में सिटी पैलेस, नथद्वार, श्रीनाथ जी मंदिर घुमाया जाएगा, जबकि रात में स्टैच्यू ऑफ बिलीफ दिखाया जाएगा. दूसरे दिन चित्तौरगढ़ ले जाया जाएगा. जहां आप किले घूम सकेंगे, शाम को उदयपुर में आपको मार्केट देखने का मौका मिलेगा, जहां आप खुद से शॉपिंग कर सकेंगे. तीसरे दिन जैसलमेर ले जाया जाएगा, जहां आपको डेसर्ट कैप में रहने का मौका मिलेगा. चौथे दिन आपको लोंगेवाला इंडो-पाक बॉर्डर ले जाया जाएगा. इसके बाद वॉर मेमोरियल और तनोत माता मंदिर जा सकेंगे. पांचवे दिन आपको जैसलमेर के किलों की सैर कराई जाएगी और उसी दिन जोधपुर के लिए वापसी होगी. छठे दिन मेहरानगढ़ किला ले जाया जाएगा, जबकि दोपहर में आपको एयरपोर्ट ड्रॉप कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इन 7 किताबों में छिपा है करोड़पति बनने का राज! सिंपल है तरक्की का फंडा
कितना लगेगा पैसा?
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर कोई व्यक्ति अकेले जाता है तो उसे 46850 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें उसकी फ्लाइट टिकट से है होटल में ठहरने और खाने तक का खर्चा शामिल होगा. वहीं अगर दो लोग ट्रिप के लिए बुकिंग कराते हैं तो उन्हें 36300 रुपये देने होंगे. इसी तरह तीन लोगों का पैकेज 35000 रुपये बनेगा. अगर साथ में बच्चा है और उसके लिए बेड लेते हैं तो 32500 रुपये देने होंगे, वहीं बिना बेड के 29150 रुपये देने होंगे, हालांकि यह नियम 5 से 11 साल तक के बच्चों पर लागू होगा. अगर बच्चे की उम्र 2 से 4 साल के बीच है और उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 23050 रुपये का खर्चा आएगा. टूर से जुड़ी ज्यादा डिटेल आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं. पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com या आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र व रीजनल ऑफिस के जरिए करा सकते है.