मणिपुर में StarLink के इस्‍तेमाल पर आया Elon Musk का जवाब, कही ये बात

क्या मणिपुर में स्टारलिंक इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है? इसको लेकर एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. मस्क ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. पिछले साल से मणिपुर में हिंसा जारी है. एलन मस्क कई कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें से एक है स्टारलिंक. यह एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है.

एलन मस्क Image Credit: GETTY

एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम को बंद कर दिया गया है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अशांत मणिपुर में इसके इस्तेमाल की खबरें सामने आ रही थीं. हाल ही में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस जब्त किए गए. भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक्स पर जब्त की गई वस्तुओं की तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो दिखाई दिया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नोट किया.

क्या कहा मस्क ने

एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि एलन मस्क इस पर ध्यान देंगे और इस टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे. इस पर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठा बताया. उन्होंने कहा कि भारत के ऊपर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दी गई है. राज्य पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से जब्त की गई वस्तुओं में “एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और लगभग 20 मीटर की FTP केबल” शामिल थीं.

अधिकारियों का कहना है कि स्टारलिंक डिवाइस मिलने से एजेंसियों को यह जांच करने में मदद मिलेगी कि यह उपकरण हिंसा प्रभावित राज्य में कैसे पहुंचा. पिछले साल मई से मणिपुर में हिंसा बढ़ी है, जिसमें अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Realme 14X 5G Launch: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

क्या है स्टारलिंक

एलन मस्क कई कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें से एक है स्टारलिंक. यह एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जो बिना किसी टावर के, सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर उन इलाकों में किया जाता है जहां नेटवर्क की समस्या होती है या टावर की पहुंच नहीं है. स्टारलिंक का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है.