जनधन के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, 10 साल पुराने खातों का फटाफट करा लें KYC, नहीं तो…

प्रधानमंत्री जन धन योजना को केंद्र सरकार ने साल 2014 में शुरू की थी. अगस्त 2014 से दिसंबर 2014 तक इस योजना के तहत कुल 10.5 करोड़ खाते खोले गए थे. लेकिन अब ये खाते 10 साल से ज्यादा पुराने हो गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार इन खाता धारकों को फिर से केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं.

स्टेट बैंक में है खाता तो इस तरह करें केवाईसी. Image Credit: Wong Yu Liang/Moment/Getty Images

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. 10 साल पुराने जनधन के खातों को नए सिरे से केवाईसी करवाना होगा. खास बात यह है कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. एम नागराजू ने कहा है कि केवाईसी के दस्तावेजों में कोई बदलान नहीं किया गया है. इसलिए जनधन योजना के लाभार्थी केवाईसी कराते समय फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान जरूर दें.

दरअसल, प्रधानमंत्री जन धन योजना को केंद्र सरकार ने साल 2014 में शुरू की थी. अगस्त 2014 से दिसंबर 2014 तक इस योजना के तहत कुल 10.5 करोड़ खाते खोले गए थे. लेकिन अब ये खाते 10 साल से ज्यादा पुराने हो गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार इन खाता धारकों को फिर से केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं. सरकार का मानना है कि केवाईसी कराने से लाभार्थियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.

यहां से भी करा सकते हैं केवाईसी

वित्त मंत्रालय के आदेश के बाद बैंकों में केवाईसी करने का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा लाभार्थी मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों से भी केवाईसी कर सकते हैं. अगर लाभार्थी चाहें, तो ग्राहक सेवा केंद्र में भी जाकर केवाईसी करवा सकते हैं. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि सरकारी योजनाओं के भुगतान में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए फिर से केवाईसी कराने का आदेश दिया गया है.

जनधन के लाभार्थियों को मिलते हैं ये फायदे

बता दें कि जनधन योजना के तहत लाइफ कवर भी मिलता है. एक लाख रुपये के एक्सीडेंट इंश्योरेंस पर 30 हजार रुपये का लाइफ कवर का प्रावधान है. बड़ी बात यह है कि जनधन के खाता धारकों को मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं है. वहीं, अकाउंट के साथ ही जनधन योजना के तहत लाभार्थी को रुपए डेबिट कार्ड मिलता है. योजना के तहत परिवार में खासतौर पर महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. योजना की शुरुआत में लाभार्थी को किसी भी बैंक में जनधन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी दस्तावेजों के 10 हजार रुपए का लोन भी दिया जाता था. अगर जनधन के लाभार्थी का खात स्टेट बैंक में है, तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.
इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को अपनाना होगा.

कैसे अपडेट करें केवाईसी

  • केवाईसी अपडेट करने के लिए सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
  • इसके बाद My Accounts & Profile टैब पर क्लिक करें.
  • फिर अपडेट KYC चुनें.
  • अपना प्रोफ़ाइल पासवर्ड डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना खाता चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डिटेल्स भरें. फिर नए दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें.