पेंशन पाने के लिए चाहिए डिजिटल प्रमाण पत्र क्या होता है? यहां जानें सबकुछ
पेंशन पाने के लिए अब आपको हमेशा बैंक में जाना जरूरी नहीं है, घर बैठे भी आप पेंशन पा सकते हैं. इससे जुड़ी सारी जरूरी बातें यहां जानें.
केंद्र सरकार के हर पेंशनभोगी को पेंशन जारी रखने के लिए नवंबर के महीने में बैंक जैसी पेंशन देने वाली एजेंसियों को एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. अब सरकार ने 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियों को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति दी थी. यहां जानें सबकुछ…
सवाल: पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना क्यों जरूरी है?
बिना रुकावट पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है.
सवाल: जीवन प्रमाण क्या है?
जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए एक तरह का डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र है जो बायोमेट्रिक आधार (Adhaar) से जुड़ा है और इसे व्यक्तिगत पेंशनभोगी के लिए उसके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके तैयार किया जाता है.
सवाल: जीवन प्रमाण (डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र) क्यों शुरू किया गया और ये कैसे अलग है?
इसे इसलिए जारी किया गया ताकि लोग इसे अपने घरों से ही जमा कर सके और इससे प्रक्रिया आसान बन गई, क्योंकि पहले पेंशनभोगी को खुद बैंक में जा कर हाजिर होना पड़ता था.
सवाल: तो क्या यह सर्टिफिकेट अब केवल ऑनलाइन ही जमा होता है?
नहीं, आप चाहे तो खुद बैंक में जा कर भी इसे जमा कर सकते हैं.
सवाल: लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन जमा करने के लिए क्या-क्या चीजें लगती हैं?
पेंशनभोगी को सबसे पहले अपना आधार नंबर उस बैंक खाते से जोड़ना होगा जिसमें पेंशन जमा की जा रही है.
सवाल: अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेट कैसे जानें कि वो स्वीकार हुआ है या नहीं?
इसके लिए आपको https://jeevanpramaan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है और फिर स्टेटस चेक करना है.
सवाल: पेंशन देने वाली बैंक को आपका सर्टिफिकेट तुरंत मिल जाता है?
नहीं, कुछ दिनों बाद ही बैंक आपके डिजिटल लाइफ सर्टिफेकेट को एक्सेस कर पाता है.