कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
ED ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. रान्या को हाल ही में बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. ED ने राज्य भर में आठ जगहों पर छापेमारी की और साथ ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बेंगलुरु में रान्या राव के पति जतिन विजयकुमार हुक्केरी से जुड़ी नौ जगहों पर छापे मारे.
Kannada actress Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ED ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. रान्या को हाल ही में बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. ED ने राज्य भर में आठ जगहों पर छापेमारी की और साथ ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बेंगलुरु में रान्या राव के पति जतिन विजयकुमार हुक्केरी से जुड़ी नौ जगहों पर छापे मारे. इस मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं. इसमें DRI, CBI और ED शामिल है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया गया था गिरफ्तार
रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. DRI अधिकारियों को उनकी बार-बार दुबई यात्राओं पर संदेह हुआ था. उन्होंने 15 दिन में चार बार दुबई यात्रा की थी. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि सोने को उनके कपड़ों में छुपाया गया था. वहीं बाकी सोने को गहनों के रूप में पहना गया था. उनके घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपए के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपए नकद मिले.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
ऐसे हुआ था शक
DRI ने एक स्पेशल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में बताया कि रान्या ने 22 जनवरी और 10 फरवरी को दुबई से भारत यात्रा की थी. इन यात्राओं के दौरान उन्होंने अपनी जैकेट, बेल्ट और जांघों पर सोने की 17 बारों को छिपाकर लाया था. DRI के मुताबिक रान्या एक बड़े सोने की तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थी. रान्या दुबई से बेंगलुरु सोना लाने के लिए एक कूरियर के रूप में काम कर रही थी. उसे हर किलोग्राम सोने के लिए 4-5 लाख रुपए मिलते थे.
प्रोटोकॉल अधिकारी भी था शामिल
DRI ने यह भी कहा कि रान्या को सुरक्षा जांच पास करने में एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने मदद की थी. गिरफ्तारी के बाद रान्या को DRI की कस्टडी में रखा गया था. कर्नाटक सरकार ने पहले KIA में पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच के लिए CID जांच का आदेश दिया था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रान्या राव को राहत मिलेगी या वे इस दलदल में और बुरी तरह फंसते चले जाएंगे.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन