कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मलबे में फंसे दर्जनों मजदूर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे के नीचे कई मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है. जानिए हादसे की वजह और ताजा हालात.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार यानी 11 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया जब सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई. इस दर्दनाक घटना में मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव दलों ने अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला है, जबकि अन्य को निकालने के लिए राहत कार्य तेजी से जारी है. हादसे के पीछे छत की शटरिंग गिरने की वजह बताई जा रही है, जिससे वहां काम कर रहे करीब कई मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा स्टेशन के सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत दो-मंजिला इमारत के निर्माण के दौरान हुआ. जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार छत की शटरिंग गिरने के कारण यह दुर्घटना हुई. पीटीआई के हवाले से उन्होंने, “हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालना है. बचाव अभियान के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.”
घटना के समय साइट पर करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे. अब तक रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक टीमों के नेतृत्व में चल रहे बचाव अभियान के तहत 23 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बाकि लोगों को निकालने की प्रक्रिया अभी जारी है.
यह भी पढ़ें: ‘दुनिया की विकास रफ्तार स्थिर लेकिन भारत हुआ कमजोर’, IMF चीफ ने जताई आशंका
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
घायल मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपये दिए जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं.