कश्मीर के लिए लॉन्च होगी वंदे भारत समेत दो ट्रेनें, 3.5 घंटे में पूरा होगा सफर

भारतीय रेलवे दो नई ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है. इसके बाद कश्मीर की कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर हो जाएगी. केवल कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि इस ट्रेन से यात्रा के दौरान खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे. जानें इन ट्रेनों में ऐसा क्या खास होने वाला है और कब तक ये दोनों ट्रेन लॉन्च होगी...

दिल्ली से श्रीनगर के बीच एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू होगी Image Credit: PTI

कश्मीर में कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे योजना बना रहा है. इस योजना से यात्री तेजी से कश्मीर पहुंच पाएंगे और यात्रा का भी मजा ले पाएंगे. इसके लिए रेलवे जल्द ही दो नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. खास बात यह है कि इनमें से एक ट्रेन वंदे भारत होगी, जबकि दूसरी ट्रेन सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन होगी. यह ट्रेन 359 मीटर ऊंचे चिनाब पुल को पार करेगी. ये दोनों ट्रेनें जल्द ही लॉन्च होगी, ऐसी उम्मीद है, जिससे कश्मीर की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.  

दिल्ली से श्रीनगर चलेगी स्लीपर ट्रेन

दिल्ली से श्रीनगर के बीच एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू होगी. यह ट्रेन लगभग 13 घंटे में सफर तय करेगी. इस दौरान यात्री बर्फ से ढकी पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे भी देख सकेंगे. खास बात यह है कि यह ट्रेन चिनाब ब्रिज को भी पार करेगी. हालांकि, इस ट्रेन में दूसरी श्रेणी के स्लीपर कोच उपलब्ध नहीं होंगे.  

कटरा-बारामूला वंदे भारत ट्रेन

कटरा से बारामूला के बीच 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी. यह ट्रेन चेयर कार सीटिंग के साथ आएगी और विशेष सुविधाओं से लैस होगी, जैसे कि पानी को ठंड से बचाने के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड्स और वॉशरूम में गर्म हवा की व्यवस्था होगी. इसके अलावा, लोको पायलट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया ग्लास है, जिसमें हीटिंग एलिमेंट्स लगे हैं, ताकि सब-जीरो तापमान में शीशे पर बर्फ जमने से बचा जा सके. यह ट्रेन कटरा से बारामूला का 246 किलोमीटर का सफर केवल 3.5 घंटे में पूरा करेगी, जो बस से 10 घंटे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: 2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट

कब होगा लॉन्च

इन ट्रेनों का लॉन्च अगले महीने होने की उम्मीद है, जिससे नए साल में यात्रियों के लिए खुशखबरी आने वाली है. फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.