क्रिकेट ही नहीं, बल्कि इन जगहों से भी करोड़ों कमाते हैं किंग कोहली

भारतीय क्रिकेट जगत में विराट कोहली एक बड़ा नाम बन चुके हैं. ऐसे में फैंन्स उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. आइए जानते है कि क्रिकेट के अलावा किन जगहों से करोड़ों कमाते हैं किंग कोहली.

भारतीय क्रिकेट जगत में विराट कोहली एक बड़ा नाम बन चुके हैं. किंग कोहली न केवल मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से फैंस को चकित करते हैं, बल्कि उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं.
1 / 6
साल 2024 के अंत तक विराट कोहली की कुल संपत्ति 126 मिलियन डॉलर (लगभग 1,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है. कोहली अपनी असाधारण बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वे भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उनके नाम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
2 / 6
विराट कोहली कई तरीकों से कमाई करते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिलने वाले वेतन के अलावा, उनके पास प्यूमा और ऑडी जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ विज्ञापन अनुबंध भी हैं. कोहली सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए भी अपनी आय बढ़ाते हैं.
3 / 6
विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी अच्छी कमाई करते हैं. वह प्रति सीजन लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग ₹15 करोड़) कमाते हैं, जो उन्हें आईपीएल में सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में से एक बनाता है.
4 / 6
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से A+ श्रेणी के तहत लगभग 7 करोड़ रुपये का सालाना वेतन लेते हैं. इसके अलावा, विराट कोहली ने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जहां से उन्हें अच्छी कमाई होती है.
5 / 6
विराट कोहली ने खुद का रेस्टोरेंट भी खोल रखा है, जिसका नाम वन8 है. इसके ब्रांच दिल्ली समेत दस शहरों में हैं. कोहली ने गैलेक्टस फ़नवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसे स्टार्टअप में भी हाथ आजमाया है, जो मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को चलाती है.
6 / 6