सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, SRH को KKR ने 80 रनों से हराया

IPL 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 200 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम मात्र 120 रनों पर सिमट गई. इस तरह KKR ने SRH को 80 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के बल्लेबाज एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे.

कोलकाता बनाम हैदराबाद Image Credit: money9live.com

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जिस तरह से अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, उससे ऐसा लग रहा था कि हर मुकाबले में उनका आक्रामक खेल देखने को मिलेगा. लेकिन अब टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2025 का 15वां मुकाबला खेला गया, जिसमें KKR ने SRH को 80 रनों से करारी शिकस्त दी.

SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए गलत साबित हुआ. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में SRH की पूरी टीम सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई. यह सनराइजर्स के इतिहास की सबसे बड़ी हारों में से एक रही.

कोलकाता ने दिया था 200 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए. हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, और क्विंटन डी कॉक व सुनील नरेन जल्दी पवेलियन लौट गए. डी कॉक ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि नरेन 7 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली, जबकि अंगक्रिश रघुवंशी ने तेजतर्रार अंदाज में 32 गेंदों में 50 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 206 के स्ट्राइक रेट से 60 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह ने भी 17 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई से होगी वसूली, MGNREGA में हुआ है फर्जीवाड़ा; खाते भी सीज

हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार हार की सबसे बड़ी वजह उनके बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. 200 रनों का पीछा करने उतरी SRH की पूरी टीम सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई. ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने निराश किया, जहां हेड ने 4 और अभिषेक ने सिर्फ 2 रन बनाए. पहले मैच में शतक लगाकर सुर्खियों में आए ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बना सके.

नीतीश कुमार रेड्डी ने 19, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 33 रनों की पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. KKR की गेंदबाजी शानदार रही, जहां वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके, जबकि आंद्रे रसेल ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस जीत के साथ कोलकाता ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.