कौन हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की बेटी शन्ना खान, 123 करोड़ रुपये कर चुकी हैं दान

शन्ना खान का जन्म 1986 में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है. उन्होंने इलिनोइस में यूनिवर्सिटी लेबोरेटरी हाई स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय से स्नातक किया. वह यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की सह-मालिक हैं और उन्होंने कुछ निजी कंपनियों में भी निवेश किया है.

पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की बेटी हैं शन्ना खान. (फाइल फोटो) Image Credit: tv9

पाकिस्तान का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सबसे पहले गरीबी और महंगाई की तस्वीर उभरकर सामने आती है. लेकिन भारत की तरह वहां पर भी कई अरबपति हैं, जो शानो शौकत की जिन्दगी जी रहे हैं. इन्हीं अरबपतियों में एक हैं शाहिद खान. ये पाकिस्ताम के सबसे अमीर शख्सियत हैं. खास बात यह है कि शाहिद खान जैक्सनविले जगुआर और फुलहम एफसी के मालिक के रूप में पूरे विश्व में फेमस हैं. अब इनकी बेटी शन्ना खान भी उनके कदमों पर चल रही हैं. वह परोपकार और एंटरप्रेन्योरशिप जरिए अपना नाम बना रही हैं.

शन्ना खान का जन्म 1986 में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है. उन्होंने इलिनोइस में यूनिवर्सिटी लेबोरेटरी हाई स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय से स्नातक किया. वह यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की सह-मालिक हैं और उन्होंने कुछ निजी कंपनियों में भी निवेश किया है. अगर उनकी निजी जिन्दगी के बारे में बात करें, तो शन्ना की शादी जस्टिन मैककेब से हुई है, जो शिकागो में वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस खूबसूरत जोड़े ने आधिकारिक तौर पर 11 अप्रैल, 2015 को शादी की थी.

बिजनेस के साथ खेल में भी रूचि

ऐसे शन्ना खान अभी एक कांग्रेसी के लिए जिला सहायक के रूप में काम कर रही हैं. खान परिवार बिजनेस के साथ-साथ खेल में रूचि लेता है. लेकिन शन्ना खेल के बजाय सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की कई तरह से मदद भी करती हैं.

123 करोड़ रुपये का दिया दान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल शन्ना और उनके परिवार ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस वेटरनरी टीचिंग हॉस्पिटल को 123 करोड़ रुपये का दान दिया था. इससे उन्होंने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. इस फंडिंग का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के इंटीग्रेडेट ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम को बढ़ाना था, जो स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऐसे शन्ना खान की अनुमानित कुल संपत्ति 20 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक है. हालांकि, अंबानी परिवार की तुलना में शन्ना खान की संपत्ति बहुत कम है.