क्या लोहड़ी पर बंद रहेंगे बैंक? RBI ने दी जानकारी
अगर आपको कल बैंक जाना हो और आप सोच रहे हैं कि बैंक जाएं या न जाएं, तो चिंता करने की बात नहीं है. हम आपको बताएंगे कि कल बैंक खुला है या नहीं. देश के कई राज्यों में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, जिनमें हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
अगर आपका कोई बैंक का काम है, तो आप सोच रहे होंगे कि कल बैंक जाएं या नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं है. 13 जनवरी को लोहड़ी है और यह त्योहार कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में इसे लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक का काम करना है, तो यह जानना जरूरी है कि बैंक खुले रहेंगे या नहीं.
क्या लोहड़ी पर बंद रहेंगे बैंक
कई लोग यह सोच रहे होंगे कि लोहड़ी के दिन बैंक जाएं या नहीं. आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, 13 जनवरी को बैंक बंद नहीं रहेंगे. इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. हालांकि, मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन मकर संक्रांति के दिन भी पूरे देश में सभी बैंक बंद नहीं होंगे. अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.
लोहड़ी का महत्व
लोहड़ी का त्योहार फसल कटाई के उपलक्ष्य में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. यह हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश का प्रमुख त्योहार है. इसे मकर संक्रांति से पहले मनाया जाता है. इस दिन अग्नि की पूजा की जाती है और पारंपरिक लोकगीत गाए जाते हैं.
यह भी पढें: भारतीय बाजार से क्यों हो रहा विदेशी निवेशकों का मोहभंग, जनवरी में अब तक बेचे 22,194 करोड़ रुपये के शेयर
14 जनवरी को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
14 जनवरी को मकर संक्रांति और मेघ बिहू के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, कानपुर और लखनऊ सहित कई राज्यों और शहरों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन लेनदेन, यूपीआई और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी.
जनवरी में अन्य छुट्टियां
जनवरी में मकर संक्रांति के अलावा 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे. 16 जनवरी को उजावर तिरुनल के अवसर पर भी चेन्नई में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 19 जनवरी को रविवार और 25 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी पूरे देश में बैंकों की छुट्टी होगी.