इस राज्य में बेटी पैदा होने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपये, जानें किनको मिलेगा योजना का लाभ
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. पहले यह राशि 50 हजार रुपये थी. अब इसे बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है. ये राशि 7 किस्तों में बेटियों को 21 साल की उम्र तक डीबीटी के जरिए दी जाएगी. सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों का डेटा अपने आप अपडेट होगा और राजश्री योजना की लाभार्थी बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

Laado Protsahan Yojana: राजस्थान की बेटियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने ‘लाडो प्रोत्सान योजना’ के तहत बेटियों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है. अब इस योजना के तहत सरकार बेटियों के खातों में 1.5 लाख रुपय जमा करवाएगी. हालांकि, पहले इस योजना की लाभार्थी बेटियों को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते थे. सरकार को उम्मीद है कि योजना की राशि में बढ़ोतरी करने से बेटियों को फायदा होगा.
दरअसल, पहले बेटियों को ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के तहत 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते थे. लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल दिसंबर महीने में इस योजना का नाम बदलकर ‘लाडो प्रोत्सान योजना’ कर दिया. वहीं, अब योजना के तहत मिलने वाली राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है. इस योजना के तहत बेटियों को जन्म ले लेकर 21 साल की उम्र तक 7 किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपये दिए जाएंगे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ‘लाडो प्रोत्सान योजना’ के तहत राशि को बढ़ाने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- सोने की कीमतों में रफ्तार जारी, फिर बनाया एक नया रिकॉर्ड; इस साल 11360 रुपये महंगा हुआ गोल्ड
राजस्थान का निवासी होना जरूरी
इस योजना का लाभ किसी भी जाति या धर्म की बेटियां ले सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें राजस्थान का निवासी होना जरूरी है. खास बात यह है कि लाभार्थी की मां का मूल निवास राजस्थान होना चाहिए. साथ ही, बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में हुआ हो. तभी नवजात बेटी को लाडो योजना का लाभ मिलेगा.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी पैरेंट्स को आवेदने करने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना से मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों का जरूरी डेटा संबंधित विभागों के पोर्टल पर खुद-ब-खुद अपडेट हो जाएगा. सरकार इसी डेटा के आधार पर बेटी का रजिस्ट्रेशन अपने आप कर देगी. इसके बाद सरकार बेटी के जन्म से 21 साल की उम्र तक 7 किस्मों में डीबीटी के माध्यम से खातों 1.5 लाख रुपये का भुगतान करेगी. शुरुआत में 6 किस्तें पैरेंट्स के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जबकि सातवीं किस्त बेटी के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?
राजश्री योजना की बेटियों को भी मिलेगा लाभ
राजश्री योजना में रजिस्टर्ड बेटियां भी लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाएंगी. उन्हें नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि राजश्री योजना को पूरी तरह लाडो प्रोत्साहन योजना में शामिल कर दिया गया है. जिन बेटियों ने पहले ही राजश्री योजना के तहत किस्तें प्राप्त की हैं, उन्हें अब बढ़ी हुई राशि नई योजना के तहत दी जाएगी.
Latest Stories

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल, सरकार के खजाने में आए 21.26 लाख करोड़

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐप लॉन्च, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक

DIAL ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला
