दाम कम लेकिन परफॉर्मेंस दमदार, IPL 2025 में चमके ये युवा खिलाड़ी
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में ही कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है. कम कीमत पर खरीदे गए ये खिलाड़ी न केवल अपनी टीम के लिए गेम चेंजर बने बल्कि पूरे टूर्नामेंट में चर्चा का विषय बन गए हैं. फ्रेंचाइजी अब उभरते हुए डोमेस्टिक टैलेंट को अधिक अवसर दे रही हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े मौके खुल रहे हैं. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे और नए इमर्जिंग प्लेयर्स के उभरने की उम्मीद है.
IPL 2025 Emerging Players: अभी तक के IPL मैचों में सभी टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. हालांकि, यह शुरुआती दौर है, इसलिए इसमें बदलाव की संभावना बनी हुई है. फिलहाल, पंजाब की टीम लगातार दो मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली और आरसीबी भी चार अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब तक टूर्नामेंट में 14 मैच खेले जा चुके हैं और इतने कम मैचों में ही कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान खींचा है. खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने बहुत कम कीमत पर खरीदा है.
इन खिलाड़ियों ने खींचा ध्यान
इस IPL में अब तक पंजाब के विजकुमार वैशाक, मुंबई के अश्विनी कुमार और दिल्ली के विप्रज निगम ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है. इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मुंबई के अश्विनी कुमार ने तो अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, जो IPL में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसी तरह, दिल्ली के विप्रज निगम ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई.
कीमत कम, लेकिन प्रदर्शन दमदार
इन खिलाड़ियों में विजकुमार वैशाक को उनकी टीम ने मात्र 50 लाख रुपये में खरीदा, जबकि अश्विनी कुमार की कीमत सिर्फ 30 लाख रुपये थी. वहीं, दिल्ली के विप्रज निगम को उनकी फ्रेंचाइजी ने 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी कीमत से कहीं ज्यादा “पैसा वसूल” खेल दिखाया है. यह IPL के 18वें सीजन की शुरुआत है, जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा, हमें और भी कई इमर्जिंग स्टार्स देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मात्र 50 लाख में बिके इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में किया कमाल, दिल्ली कैपिटल्स को हारता मैच जिताया
ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी
IPL के मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और निकोलस पूरन अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बेहतरीन खेल दिखाया. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ये खिलाड़ी ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे बढ़ गए हैं.