दिसंबर से महंगा हो गया LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितना है रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. आम चुनावों से पहले मार्च में कटौती के बाद से ये दरें स्थिर हैं.
नए साल के आगमन से पहले ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग सभी शहरों में संशोधित नई दरें जारी कर दी गई हैं. खास बात यह है कि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की वृद्धि हुई है. अब दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,818.50 रुपये हो गई है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार बढ़ोतरी की गई है, जिसमें अगस्त से अब तक कुल 172.50 रुपये की वृद्धि हुई है. मौजूदा कीमतें एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब होटल या रेस्तरां में भोजन करना महंगा हो जाएगा. हालांकि, इससे पहले 1 नवंबर को भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं. उस समय दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया था.
घरेलू एलपीजी की दरें अपरिवर्तित
इसी तरह घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर बनी हुई है. बड़ी बात यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. आम चुनावों से पहले मार्च में कटौती के बाद से ये दरें स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy की एंट्री से बदले इस PSU Share के दिन, 40 फीसदी उछाल की उम्मीद
देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें
- मुंबई में प्रति सिलेंडर 1,771 रुपये
- कोलकाता में प्रति सिलेंडर 1,927 रुपये
- चेन्नई में प्रति सिलेंडर 1,980 रुपये की दर है
- दिल्ली में प्रति सिलेंडर 1,818.50 रुपये
ये भी पढ़ें- EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ऑटो-क्लेम के तहत मिलेगा 1 लाख रुपये