LSG vs CSK: शिवम दुबे और धोनी ने दिखाया दम, CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया. मैच आखिरी ओवर तक गया. शिवम दुबे और एमएस धोनी ने जोरदार पारी खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट पर 166 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर LSG के लिए टॉप स्कोरर रहे, जबकि ओपनर मिशेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए.
धोनी ने खेली अहम पारी
जवाब में CSK ने तीन गेंद शेष रहते 167 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें दिग्गज एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए. यह सीएसके की पिछले छह मैचों में पहली जीत थी. शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जबकि युवा डेब्यूटेंट शेख रशीद ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली.
इससे पहले रवींद्र ने ऑफ साइड पर अपनी क्लास दिखाई, जबकि रशीद ने लेग साइड पर शानदार प्रदर्शन किया और पांचवें ओवर में सीएसके के पचास रन पूरे किए. रशीद की पारी का अंत तब हुआ जब उन्होंने अवेश खान की शॉर्ट गेंद को लेग साइड पर उछालने की कोशिश करते हुए उसे स्किड कर दिया.
अश्विन और डेवोन कॉनवे को किया गया ड्रॉप
CSK ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उन्होंने लाइनअप में कुछ बदलाव किए. सबसे बड़ी खबर यह रही कि आर अश्विन और डेवोन कॉनवे को बाहर कर दिया गया. उनकी जगह शेख रशीद और जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया.
लगातार पांच हार के बाद, सीएसके ने गेंदबाजी करने का फैसला करके शानदार शुरुआत की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (1/38) ने पहले ओवर में ही मार्कराम को आउट करके पहला झटका दिया. राहुल त्रिपाठी ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपका.
Latest Stories

दिल्ली में फिर चलेगी लू, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा; इस राज्य में बारिश की संभावना

पंजाब किंग्स ने KKR को 11 रन से हराया, 95 पर ढेर हो गई पूरी टीम

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन
