लखनऊ सुपर जायंट्स की रोमांचक चीत, राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया
तेज गेंदबाज आवेश खान की शानदार गेंदबाजी और ऐडन मार्करम व आयुष बदोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. यशस्वी जायसवाल और युवा वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी ओवर में आवेश ने मैच पलट दिया

IPL 2025: तेज गेंदबाज आवेश खान के शानदार तीन विकेट की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि युवा वैभव सूर्यवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐडन मार्करम और आयुष बदोनी के अर्धशतकों और उनकी 76 रन की साझेदारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए.
जवाब में राजस्थान की ओर से जायसवाल (74), रियान पराग (39) और वैभव (34) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवरों में आवेश खान ने कमाल कर दिया. उन्होंने जायसवाल, पराग और शिमरोन हेटमायर के विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया और राजस्थान को 178/5 पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें- इस रेलवे स्टॉक ने ईवी मार्केट में बढ़ाया फोकस, 52-वीक हाई से 48.66 फीसदी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड
प्रिंस यादव को टीम में शामिल किया
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार शाम सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. RR के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण मैच से बाहर रहे. इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया, जो अब तक के सबसे कम उम्र के आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, LSG ने भी बदलाव किया है और आकाष दीप की जगह प्रिंस यादव को टीम में शामिल किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार
आवेश खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर डाली और सिर्फ एक रन ही आया. इस तरह LSG ने ये मुकाबला सिर्फ 2 रन से जीत लिया. जबकि, राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार है.
ये भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत
Latest Stories

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, जोस बटलर ने बनाए नाबाद 97 रन

Weather Updates: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

कौन हैं शुभांशु शुक्ला जिन्हें भारत भेजेगा अंतरिक्ष स्टेशन, 40 साल पहले राकेश शर्मा ने किया था कारनामा
