MahaKumbh 2025: जानें कैसे कर सकते हैं अपना टेंट बुक और किस दिन लगाना है डुबकी

आध्यात्म, कला और संस्कृति के अद्वितीय संगम वाले महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है. अगर आप इस महाकुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ठहरने के लिए टेंट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं.

महाकुंभ 2025 Image Credit: social media

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इसे लेकर जिस तरह की चहल-पहल देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि संगम में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब आने वाला है. 26 फरवरी तक होने वाले इस महाकुंभ में इस बार आध्यात्म, कला और संस्कृति का अनूठा मेल देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं, इस महाकुंभ की महत्वपूर्ण तारीखों को और वहां रहने के लिए कैसे आईआरसीटीसी की टेंट सेवा को बुक कर सकते हैं.

महाकुंभ 2025 शाही स्नान की तिथियां

महाकुंभ 2025 के लिए टेंट कैसे बुक करें?

महाकुंभ में टेंट को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे विभाग की www.irctctourism.com आधिकारिक वेबसाइट देखनी होगी या आधिकारिक कुंभ मेला साइट kumbh.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद महाकुंभ 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको “बुक नाउ” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको टेंट के प्रकार, जैसे सिंगल गेस्ट या डबल, और चेक-इन एवं चेक-आउट की जानकारी भरनी होगी. टेंट के लिए आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार 1,800 रुपये प्रति रात्रि की लागत वाले टेंट से लेकर 7,000 रुपये प्रति रात्रि की कीमत वाले लग्जरी टेंट में से चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए भुगतान यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. प्रक्रिया पूरी होने पर आपको ईमेल और/या एसएमएस के माध्यम से अपने बुकिंग को कंफर्म करना होगा.

शंकर महादेवन से लेकर मोहित तक सिंगरों की होगी प्रस्तुतियां

कल्चर मिनिस्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, महाकुंभ के पहले ही दिन यानी 13 जनवरी को शंकर महादेवन की प्रस्तुति से इस फेस्टिवल की शुरुआत होगी. वहीं, महाकुंभ की आखिरी तारीख 26 फरवरी को मोहित चौहान कार्यक्रम का समापन करेंगे.

साथ ही फेस्टिवल में कैलाश खेर, शान मुखर्जी, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, डॉ. एल. सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी और अन्य प्रशंसित कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है.