Maha Kumbh 2025: रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे QR कोड से बुक करा सकेंगे टिकट, जानें प्रॉसेस
इस महाकुंभ में श्रद्धालु रेलवे कर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से टिकट बुक कर सकेंगे. इस पहल का मकसद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करना और तीर्थयात्रियों की परेशानियां कम करना है. इसे उत्तर मध्य रेलवे जोन ने आधुनिक तकनीक के जरिए टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शुरू किया है.
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh) की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार अनुमान है कि करीब 40 करोड़ श्रद्धालु इस भव्य धार्मिक मेले में हिस्सा लेंगे. देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. साथ ही रेलवे ने यहां आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई नई पहले की हैं. इनमें एक खास पहल डिजिटल तकनीक का उपयोग करके टिकट बुकिंग प्रक्रिया है. दरअसल अब यात्री रेलवे कर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. इस पहल का मकसद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करना और तीर्थयात्रियों की परेशानियां कम करना है. इसे उत्तर मध्य रेलवे जोन ने शुरू की है.
कैसे करें टिकट बुकिंग?
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के कामर्शियल डिपार्टमेंट के वर्कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. ये कर्मचारी हरी जैकेट पहनेंगे, जिन पर क्यूआर कोड लगा होगा. ये कर्मचारी रेलवे स्टेशनों के महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को हर जगह टिकट बुकिंग में मदद मिल सके.
ये है टिकट बुकिंग का तरीका
- श्रद्धालुओं को रेलवे कर्मचारियों की हरी जैकेट पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
- स्कैन करने के बाद उनके स्मार्टफोन पर “यूटीएस” (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) ऐप डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा.
- ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे और अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा पाएंगे.
महाकुंभ में 13,000 ट्रेनें चलेंगी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, महाकुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें से 3,000 ट्रेनें खासतौर पर महाकुंभ मेले के लिए होंगी. ऐसा अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनमें से 10 करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करेंगे.
महाकुंभ (Maha Kumbh) में ठहरने की व्यवस्था
IRCTC ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए त्रिवेणी संगम के पास टेंट सिटी और महाकुंभ गांव बनाया है. यहां ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. महाकुंभ की ये विशेष सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएंगी.
इसे भी पढ़ें- नए साल में सफर से पहले ध्यान दें: रेलवे का नया टाइम टेबल, महाकुंभ में चलेंगी 13,000 ट्रेनें