महाराष्ट्र-झारखंड में 13 और 20 नवंबर को चुनाव, 23 नबंबर को घोषित होंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा की तारीख का ऐलान कर दिया है. 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवबंर को जारी किए जाएंगे.
इसके अलावा 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा हुई है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. इनमें 10 सीटें यूपी की हैं. वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसके अलावा केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा.
महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी समीकरण
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 145 सीट के आंकड़े को पार करना होगा. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने यहां 42 सीटों की जरूरत होगी.
वहीं महाराष्ट्र में इस समय दो गठबंधन आमने सामने होंगे. एक है महा विकास अघाड़ी और दूसरी महायुति. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी होगी जबकि महायुति में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.
झारखंड में इस समय जेएमएम के पास 30 सीटें हैं, बीजेपी के पास 25, कांग्रेस के पास 16, 10 सीटे अन्य के पास हैं.
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 105 सीटें हैं, अविभाजित शिवसेना के पास 56 सीटें, अविभाजिज एनसीपी के पास 54, कांग्रेस के पास 44, आईएनडी के पास 13 और अन्य के पास 16 सीटें हैं.