‘भारत कुमार’ मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन… दी उपकार, पूरब और पश्चिम जैसी यादगार फिल्में

अभिनेता मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. उनका निधन मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ. मनोज कुमार ने कई बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.

'भारत कुमार' का 87 साल की उम्र में निधन Image Credit: Money 9

Veteran actor Manoj Kumar Passed away: मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने शुक्रवार को 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका निधन मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ. मनोज कुमार ने कई बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय किया, जिनमें ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

हरिकृष्ण गोस्वामी था पूरा नाम

मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था. उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद में हुआ था. यह उस समय ब्रिटिश इंडिया का हिस्सा था. ये अब पाकिस्तान में है. जब वो 10 साल के थे तब में देश बंटवारा हुआ. उस दौरान उनका परिवार दिल्ली आ गया. बंटवारे की हिंसा में उनका छोटा भाई खो गया. उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार अभिनेता दिलीप कुमार से प्रेरित होकर रखा. उनकी पहली फिल्म ‘फैशन’ में उन्होंने 19 साल की उम्र में 90 साल के भिखारी का रोल किया.

प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कहीं ये बात

साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें “जय जवान, जय किसान” पर फिल्म बनाने को कहा. तब उन्होंने ‘उपकार’ बनाई. यह बहुत हिट हुई. इस फिल्म ने चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग शामिल है. मनोज को कुल 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले. वो देशभक्ति के साथ-साथ रोमांटिक फिल्मों जैसे ‘वो कौन थी’ और ‘दो बदन’ में भी पसंद किए गए.

पद्मश्री और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया

साल 1992 में उन्हें पद्मश्री और 2016 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिला. यह सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. उनकी हिट फिल्मों में ‘उपकार’, ‘पूरब-पश्चिम’, ‘क्रांति’ और ‘रोटी-कपड़ा और मकान’ शामिल हैं. मनोज कुमार की फिल्में और देशभक्ति आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.