इस राज्य में मेयोनेज हुआ बैन, कहीं भी मोमोज खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
तेलंगाना सरकार ने मेयोनेज पर एक साल का बैन लगा दिया. अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं. मोमोज अक्सर खाते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें. वरना बीमार पड़ सकते हैं.
तेलंगाना सरकार ने मेयोनेज पर एक साल का बैन लगा दिया. मेयोनेज डले मोमोज खाने से फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आने पर सरकार ने यह फैसला लिया. हैदराबाद में मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने मोमोज में पड़ने वाले मेयोनेज पर बैन लगा दिया है. अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
मोमोज खाने से पहले करें इनकी तस्दीक
मोमोज कोई बुरी चीज नहीं हैं. हालांकि, इसके नुकसान हैं. फिर भी अगर आपकी इच्छा हो तो इसे खाया जा सकता है. बशर्ते मोमोज ठीक तरीके से बने हों. अक्सर मोमोज को लेकर के खबरें आती हैं कि इसे खराब सब्जियों से बनाया जाता है. चिकन बासी होता है. या फिर चटनी सड़े गले टमाटर की बनी होती है. और मेयोनेज की ये खबर तो है ही. इसलिए आप मोमोज खाने जाएं तो सतर्क रहें. दुकान दार से सब्जी खरीदी. चिकन कब का है और चटनी कैसे बनाई है. ये कुछ बुनियादी सवाल जरूर पूछें और हो सके तो आप किसी विश्वसनीय मोमो की दुकान से ही मोमोज खाएं.
मेयोनेज
मेयोनेज तो मोमोज बनने के बाद ही डाली जाती है. यह सेहत के लिहाज से काफी नुकसानदायक होती है. इसलिए हो सके तो इससे बचें. लेकिन अगर आपका खाने का मन है ही तो उसकी एक्सपायरी डेट, चेक कर लें.
हाइजीन का ध्यान रखें
खाने के साथ-साथ हाइजीन का ध्यान बहुत जरूरी है. इसलिए मोमोज हमेशा साफ-सुधरी जगह पर लगी दुकान से ही खाएं. अगर स्टीम्ड मोमोज खा रहे हैं. तो यह जरूर चेक कर लें कि वह पूरी तरह से पका है या नहीं. मोमेज को सुगंधित बनाने के लिए दुकानदार कई तरीके के केमिकल डाल देते हैं. जो कि सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हैं. उनसे बचें.