मेघालय इतना सुंदर, फिर क्यों है इसका ये शहर सबसे अधिक प्रदूषित

स्विस एयर क्वालिटी टेक्नॉलॉजी कंपनी IQ एयर की 2024 की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में मेघालय का बर्नीहाट शहर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं. इन शहरों में मेघालय का बर्नीहाट सबसे ऊपर है.

मेघालय इतना सुंदर, फिर क्यों है इसका ये शहर सबसे अधिक प्रदूषित Image Credit: Money 9

Most polluted cities: भारत में कुछ ही ऐसे शहर है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते है. इस छोटे से राज्य को किसी की नजर लग गई है. दरअसल, स्विस एयर क्वालिटी टेक्नॉलॉजी कंपनी IQ एयर की 2024 की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में मेघालय का बर्नीहाट शहर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं. इन शहरों में मेघालय का बर्नीहाट सबसे ऊपर है.

मेघालय को लगी किसकी नजर?

मेघालय का बर्नीहाट शहर एक समय में अपनी हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों के लिए फेमस था. अब प्रदूषण का सामना कर रहा है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि इस भीषण प्रदूषण का कारण क्या है. दरअसल, बर्नीहाट में 41 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं. इनमें इस्पात, सीमेंट, शराब और कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्रियां शामिल हैं. इन इंडस्ट्री से निकलने वाली प्रदूषणकारी गैसों और कणों के कारण यहां का एयर क्वालिटी स्तर काफी खराब है.

भारी ट्रैफिक भी है कारण

इन सब के अलावा यह शहर असम और मेघालय के बीच एक प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट भी है. इससे भारी ट्रक यातायात से भी प्रदूषण बढ़ता है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से अलग बर्नीहाट में प्रदूषण पर कड़ी निगरानी नहीं की जाती. स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कमी है. इसकी निगरानी का काम शिलांग से किया जाता है. शिलांग यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूर है. इस वजह से प्रदूषण के स्तर पर नजर रखना और उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है.

क्रम संख्याशहर का नामराज्य
1बर्नीहाटमेघालय
2दिल्लीदिल्ली
3मुल्लांपुरपंजाब
4फरीदाबादहरियाणा
5लोनीउत्तर प्रदेश
6नई दिल्लीदिल्ली
7गुरुग्रामहरियाणा
8श्रीगंगानगरराजस्थान
9ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेश
10भिवाड़ीराजस्थान
11मुजफ्फरनगरउत्तर प्रदेश
12हनुमानगढ़राजस्थान
13नोएडाउत्तर प्रदेश
ये हैं भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट

——————-

क्रम संख्यादेश का नाम
1चाड
2बांग्लादेश
3पाकिस्तान
4कांगो
5भारत
ये हैं साल 2024 में दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट

क्या है और राज्यों का हाल?

साल 2024 में भारत के PM 2.5 का औसत स्तर 50.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. यह साल 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. इसका मतलब है कि भारत में प्रदूषण की स्थिति में थोड़ी बहुत कमी आई है. दिल्ली PM 2.5 का स्तर 108.3 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के कई शहरों में प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है. इन शहरों में प्रदूषण का स्तर WHO द्वारा निर्धारित सीमा से दस गुना अधिक है.