दिल्ली में 2 दिन के लिए बढ़ा गया येलो अलर्ट, इन राज्यों में चलेगी लू; गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट बढ़ा दिया गया है. तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है. IMD ने लोगों को धूप से बचने, हल्के कपड़े पहनने और सिर ढककर बाहर निकलने की सलाह दी है.

दिल्ली में गर्मी का कहर. Image Credit: PTI

IMD Alert: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट बढ़ा दिया है. इस दौरान लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. वहीं, सोमवार को दिल्ली के रिज और अयानगर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं पालम और लोधी रोड पर तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस रहा.

पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल येलो अलर्ट जारी है, जो अगले दो दिनों तक रहेगा. IMD के कलर कोड में येलो अलर्ट का मतलब होता है “सतर्क रहें”. इसमें लोगों को सलाह दी जाती है कि धूप से बचें. हल्के, ढीले और हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें. साथ ही सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढककर रखें.

ये भी पढ़ें- 90 दिनों के लिए टैरिफ पर पॉज लगा सकते हैं ट्रंप, लेकिन चीन को नहीं देंगे राहत

तापमान में गिरावट की संभावना

IMD के अनुसार, 10 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ ही दिल्ली में भी तापमान गिरने की संभावना है. IMD के डेटा के मुताबिक, दिल्ली में आमतौर पर अधिकतम तापमान अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचता है. लेकिन इस साल ये स्तर अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पार हो गया है, जोकि 2022 जैसी स्थिति है. मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली में साफ आसमान और लू चलने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

IMD के रिकॉर्ड के अनुसार, 2022 में दिल्ली में पहली लू 8 अप्रैल को चली थी, जब अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. IMD के मुताबिक, 2023 और 2024 में अप्रैल महीने में दिल्ली में कोई लू दर्ज नहीं की गई थी, हालांकि 2023 में 15 अप्रैल और 2024 में 26 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जरूर पहुंचा था. IMD तब लू घोषित करता है जब मैदानी इलाकों में तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस हो, या सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो.

2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

उत्तर-पश्चिम भारत, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अगले 3-4 दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है और तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली और उसके आसपास के यूपी के शहर गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. हालांकि, 8 अप्रैल से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी हवाएं चल सकती हैं और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट