मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई से होगी वसूली, MGNREGA में हुआ है फर्जीवाड़ा; खाते भी सीज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई की मुश्किलें बढ़ गई हैं, साथ ही उनकी बहन की सास की प्रधानी भी जाने वाली है. इन पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इसके अलावा, इन लोगों से 8 लाख 68 हजार 344 रुपये की वसूली भी की जाएगी. इस घटनाक्रम में डीएम ने 3 पंचायत अधिकारियों समेत 8 अफसर-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वर्तमान में वे आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी बहन और बहनोई धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं. शमी की बहन, बहनोई और कुछ अन्य रिश्तेदारों समेत कुल 18 लोग मनरेगा घोटाले में शामिल पाए गए हैं. जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने मनरेगा के तहत अवैध रूप से लाखों रुपये निकाले हैं. अब इनसे पैसों की वसूली की जाएगी. इसके अलावा, शमी की बहन की सास, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, उनकी प्रधानी भी जाएगी
8 लाख 68 हजार की वसूली
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में 18 ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने बिना काम किए ही मनरेगा के तहत पैसा लिया. इनमें मोहम्मद शमी की बड़ी बहन शबीना, उनके पति गजनवी और उनके तीन ब्रदर-इन-लॉ आमिर सुहैल, नसीरुद्दीन और शेखू शामिल हैं. इन सभी से 8 लाख 68 हजार 344 रुपये की वसूली की जाएगी. इसके अलावा, जिलाधिकारी ने 3 पंचायत अधिकारियों समेत 8 अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इन पर फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड बनाने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज ने भारत में दी दस्तक, कंपनी ने लॉन्च किए दो टैबलेट; फीचर्स हैं मजेदार
2021 से उठा रहे थे पैसा
शमी की बहन की सास, गुले आयशा, जो ग्राम प्रधान भी हैं, इस पूरे फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड बताई जा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, जिन 18 लोगों के नाम इस घोटाले में आए हैं, उन्होंने जनवरी 2021 में मनरेगा जॉब कार्ड बनवाया था. इनके खातों में अगस्त 2024-25 तक पैसे ट्रांसफर किए गए, लेकिन इस दौरान इन्होंने एक दिन भी काम नहीं किया.
खाते सीज
गुले आयशा से 8 लाख 68 हजार रुपये की वसूली की जाएगी. जिलाधिकारी निधि ने बताया कि उनके बैंक खाते को सीज कर दिया गया है और उन्हें रिकवरी का नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस फर्जीवाड़े में शामिल होने के कारण उन्हें ग्राम प्रधान पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
Latest Stories

‘भारत कुमार’ मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन… दी उपकार, पूरब और पश्चिम जैसी यादगार फिल्में

1, 2 नहीं… बल्कि 17 घंटे की चर्चा के बाद राज्यसभा में पारित हुआ वक्फ बिल, यहां समझिए नंबर गेम

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, SRH को KKR ने 80 रनों से हराया
