बिहार में 22 लाख से भी ज्यादा हैं सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थी, अकाउंट में इतने हजार करोड़ रुपये हैं जमा
बिहार में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 22.62 लाख खाते खोले गए हैं, जिनमें 10,801 करोड़ रुपये जमा हैं. यह योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और जरूरतमंद परिवारों के लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है. सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत एक लाख से ज्यादा डाकघरों और अधिकृत बैंकों के नेटवर्क के जरिए की गई थी.
सुजीत कुमार: बिहार में सुकन्या समृद्धि योजना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस योजना के 10 साल पूरे होने पर बिहार डाक परिमंडल ने बताया कि अब तक राज्य में 22.62 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं. इन खातों में कुल 10,801 करोड़ रुपये की जमा राशि है. डाक विभाग के मुताबिक, यह योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और उनके सपनों को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है. खासकर ज़रूरतमंद परिवारों के लिए यह एक मजबूत आर्थिक सहारा बन चुकी है.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बिहार में खोले गए 22.62 लाख खातों में से 18.37 लाख डाकघर में और 4.24 लाख बैंक में हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां अब तक 46.46 लाख खाते खोले जा चुके हैं.
2015 में हरियाणा के पानीपत से शुरू हुई योजना
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में हरियाणा के पानीपत से शुरू की थी. इसे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत लाया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की गई थी. इसे दिसंबर 2014 में केंद्र सरकार ने सरकारी बचत बैंक संवर्धन अधिनियम, 1873 की धारा 15 के तहत लागू किया था.
ये भी पढ़ें- 15 अप्रैल से पहले किसान बनवा लें Farmer ID, वरना साल में 12,000 रुपये का नहीं मिलेगा लाभ
4.2 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत एक लाख से ज्यादा डाकघरों और अधिकृत बैंकों के नेटवर्क के जरिए की गई थी. यह योजना शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है. नेशनल सेविंग्स इंस्टीट्यूट (NSI) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2025 के अंत तक इस योजना के तहत 4.2 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें कुल 2.73 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. यानी यह आंकड़े बताते हैं कि बेटियों की पढ़ाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना देशभर में कितनी कारगर साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 30 अप्रैल से पहले किसान पूरा कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो रुक सकती है 20वीं किस्त की राशि