धोनी एक बार फिर से संभाल सकते हैं CSK की कमान, DC के खिलाफ मुकाबले में क्या करेंगे कप्तानी?

CSK vs DC: धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में गायकवाड़ को CSK का फुलटाइम कप्तान बनने का रास्ता साफ किया था. फ्रेंचाइजी के इतिहास में धोनी ने 2008 में लीग शुरू होने के बाद से कप्तानी की थी. चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच दोपहर बाद खेला जाएगा.

धोनी फिर से संभाल सकते हैं कप्तानी. Image Credit: IPL/BCCI

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आमने-सामने होंगी. ऋतुराज गायकवाड़ अगर चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यवाहक कप्तान के रूप में कमान संभाल सकते हैं. गायकवाड़ को कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहनी में चोट लगी थी और चोट के कारण उनका दोपहर के इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. इससे CSK के पांच बार के IPL विजेता कप्तान धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं.

चोटिल हैं गायकवाड़

CSK के बल्लेबाजी कोच और पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा कि कल के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी अच्छी तरह से उबरे हैं. माइकल हसी ने कहा कि उन्हें अभी दर्द हो रहा है. हम आज नेट्स में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद फैसला करेंगे. अगर वह नहीं खेलते हैं, तो यह सुनिश्चित नहीं है कि कौन कप्तानी करेगा. हसी ने दावा किया कि CSK ने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है कि गायकवाड़ की जगह कौन लेगा लेकिन उन्होंने कहा कि ‘स्टंप के पीछे कोई युवा खिलाड़ी’ एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचा है. वैसे मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है. मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और गायकवाड़ ने इसके बारे में सोचा होगा.

धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी

धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में गायकवाड़ को CSK का फुलटाइम कप्तान बनने का रास्ता साफ किया था. फ्रेंचाइजी के इतिहास में धोनी ने 2008 में लीग शुरू होने के बाद से कप्तानी की थी. 2022 में CSK ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन लगातार हार के कारण धोनी को बीच में ही फिर से कप्तानी संभाल ली थी.

कुलदीप और नूर पर रहेगी नजर

चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच दोपहर बाद खेला जाएगा और जिस तरह से यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है. ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और चेन्नई के लिए नूर अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो नौ मैच खेले गए हैं उनमें से चेन्नई सात मैच में जीती है.

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कब, कहां और किसके बीच होगा मुकाबला? देखें पूरा टाइम टेबल; जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग