IPL 2008: पहले IPL में धोनी पर जमकर बरसा था पैसा, जानें किस टीम ने लगाई थी सबसे अधिक बोली

IPL 2025, 22 मार्च से शुरू हो जाएगा. पहला मैच KKR और RCB के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस IPL में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है, IPL 2008 के सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस धोनी की कितने में नीलामी हुई थी और किस टीम ने उन्हें खरीदा था.

IPL 2008 के महंगे खिलाड़ी. Image Credit: tv9

IPL 2008: पिछले साल नवंबर महीने में IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया. लेकिन IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी इंडियन टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बने. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया था. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको 27 करोड़ में खरीद लिया. लेकिन क्या आपको मालूम है कि IPL 2008 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था और लिग का वैल्यूएशन कितनी था. तो आइए आज जानते हैं इस खबर में.

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस लिग के पहले अध्यक्ष ललित मोदी थे. तब 8 फ्रेंचाइजी IPL की हिस्सा हुआ करती थीं. पहले लिग में IPL का वैल्यूएशन 1.8 बिलियन डॉलर था. cricmetric.com के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. यानि वे नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) में खरीदा था.

48 विदेशी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

पहली IPL की नीलामी 20 फरवरी, 2008 को आयोजित की गई थी. प्रत्येक टीम के लिए सैलरी सीमा 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. नीलामी के लिए 77 खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किए थे, जिनमें 48 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों को ए-डी श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें ए सबसे प्रमुख था. शेष खिलाड़ियों को ई-एच श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें ई बल्लेबाज थे, एफ ऑलराउंडर थे, जी विकेटकीपर थे, और एच गेंदबाज थे.

IPL 2008 के 10 महंगे खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमकितने में बिके
एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्स$1,500,000
ए साइमंड्सडेक्कन चार्जर्स$1,350,000
एसटी जयसूर्यामुंबई इंडियंस$975,000
मैं शर्माकोलकाता नाइट राइडर्स$950,000
आई.के.पठानकिंग्स इलेवन पंजाब$925,000
बी लीकिंग्स इलेवन पंजाब$900,000
जेएच कैलिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर$900,000
आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स$875,000
हरभजन सिंहमुंबई इंडियंस$850,000
आरवी उथप्पामुंबई इंडियंस$800,000
Source: cricmetric.com

IPL 2008 में खेलने वाली टीमें