एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी संभालेंगे एमएस धोनी, गायकवाड़ टीम से बाहर; ये है बड़ी वजह

चेन्नई सुपर किंग्स के लिहाज से IPL 2025 अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम पांच में से चार मैच हार चुकी है. अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अब एक बार फिर एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. चेन्नई के फैन्स को उम्मीद है कि कप्तान के रूप में धोनी की वापसी टीम के प्रदर्शन को एक बार फिर पटरी पर ला सकती है.

एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानी संभालते नजर आएंगे Image Credit: money9live.com

MS Dhoni Captaincy: IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. धोनी शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे. इस सीजन में अब तक चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में धोनी की वापसी को लेकर फैंस को उम्मीद है कि टीम की किस्मत बदल सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ हुए बाहर

चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में धोनी की कप्तानी में टीम एक बार फिर अपना अभियान शुरू करेगी. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की है. गायकवाड़ की गैरमौजूदगी चेन्नई के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलता है.

IPL 2025 में चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम ने पांच मैचों में से केवल एक जीत दर्ज की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई को दो बार हार का सामना करना पड़ा है. अगर अगला मुकाबला भी चेन्नई हारती है तो प्लेऑफ में पहुंचना और मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से रौंदा, साई सुदर्शन ने खेली 53 गेंदों में जबरदस्त पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलेगा रिकॉर्ड सुधारने का मौका

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी. चेन्नई के मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है. यहां खेले गए 11 मैचों में उसे केवल तीन में जीत मिली है. हालांकि, मौजूदा सीजन में चेन्नई पहले ही दो घरेलू मैच हार चुकी है, ऐसे में कोलकाता को अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका मिल सकता है. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.