मुकेश अंबानी को काफी पसंद है 100 रुपये वाली ये डिश, विदेश यात्रा में भी ले जाते हैं साथ

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को पसंद है मुंबई के इस कैफे का साउथ इंडियन डिश. अंबानी को यहां के डिश इतने ज्यादा पसंद है कि वह जब भी भारत से बाहर जाते हैं इस कैफे के खाने को साथ जरूर रखते हैं.

मुकेश अंबानी को पसंद है यहां के डिश Image Credit: @Tv9

भारत के अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी का नाम शीर्ष पर हैं. अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं. आमतौर पर मुकेश अंबानी को जियो, रिलायंस के तौर पर बड़े स्तर पर जाना जाता है. लेकिन शायद ही लोगों को मालूम होगा कि अंबानी को सादगी से भरी जिंदगी जीने में काफी दिलचस्पी है. खाने के मामले में अंबानी की एक आदत से आप उनकी सादगी का अंदाजा लगा सकते हैं. अंबानी बचपन से ही मुंबई के मैसूर कैफे में साउथ इंडिया डिश खाते आए हैं. ये डिश अंबानी को इतना पसंद है कि अपने विदेश यात्राओं के दौरान भी वह हमेशा उसे साथ रखते हैं.

क्या है डिश?

मुंबई के माटुंगा में मैसूर कैफे नाम की एक जगह है. अंबानी को वहां का उपमा और इडली काफी पसंद है. इस बात की जानकारी हाल में इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद सामने आई है. वीडियो में एक यूट्यूबर मैसूर कैफे में जाते हैं. कैफे में जाने के बाद वह वहां के स्टाफ से सवाल करते हैं कि क्या उद्योगपति मुकेश अंबानी यहां आमतौर पर क्या खाने आते हैं. जवाब में स्टाफ इडली, रसम वाड़ा और अनियन रवा का नाम लेता है. इसके बाद यूट्यूबर स्टाफ से पूछते हैं कि क्या अंबानी यहां खाने आते हैं, जिसके जवाब में स्टाफ कहता है कि वह आमतौर पर पार्सल प्रेफर करते हैं.

कितने की मिलती है अंबानी की फेवरेट डिश?

जोमैटो पर उपलब्ध प्राइस लिस्ट के अनुसार, रसम वड़ा (दो पीस) की कीमत 115 रुपये हैं. वहीं एक प्लेट इडली की कीमत 95 रुपये लिखा हुआ है. अनियन रवा जिसे मसाला डोसा भी कहते हैं की कीमत जोमैटो पर 190 रुपये है.

ये भी पढ़ें- शादी में नोटों की बारिश, दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ लुटाए 20 लाख रुपये

काफी पुराना है कैफे

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ इंडिया की ऑथेंटिक खाने के लिए कैफे मैसूर को जाना जाता है. इसकी शुरुआत 1936 में रमा नायक ने की थी. ये मुंबई के माटुंगा ईस्ट में स्थित है.

अंबानी को चाट से भी है प्यार

साउथ इंडिया फूड के अलावा अंबानी को चाट भी काफी पसंद है. मुंबई का स्वाति स्नैक्स, गुजराती क्यूसन के लिए काफी फेमस है. इसकी शुरुआत भी काफी समय पहले 1963 में हुई थी. ये रेस्तरां अंबानी की कई पीढ़ियों की पसंद रही है.