मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, 18.1 ओवर में मिली जीत
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI ने 163 रन का लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत दी, जबकि विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने उपयोगी पारियां खेलीं.

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2025 में अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए गुरुवार, 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने शानदार गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 163 रन का लक्ष्य सिर्फ 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है. टीम ने अब तक 7 में से 3 मैच जीते हैं. दूसरी ओर, हैदराबाद की हालत खराब है. उन्होंने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वो नौवें नंबर पर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. लेकिन मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. MI की पारी की शुरुआत से ही टीम पूरी तरह मुकाबले पर हावी रही. रोहित शर्मा ने पावरप्ले में कुछ शानदार शॉट्स खेले और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
ये भी पढ़ें- इंफोसिस देगी 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी, कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा रही है कंपनी
रोहित शर्मा ने बनाए 26 रन
रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत करते हुए 15 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर आसान कैच देकर आउट हो गए और बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके ओपनिंग पार्टनर रयान रिकेल्टन भी शानदार लय में दिखे. उन्होंने ईशान मलिंगा की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए.
हार्दिक पांड्या ने बनाए इतने रन
रिकेल्टन को 21 रन पर एक जीवनदान भी मिला, जब वे कवर्स पर कैच हो गए थे. लेकिन विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप्स से आगे थे, जिससे वह गेंद नो बॉल घोषित हुई. हालांकि, अगली ही ओवर में वह 31 रन (23 गेंदों) पर आउट हो गए. वे हैट्रिक चौके लगाने की कोशिश में गेंद को ऊंचा मार बैठे और ट्रैविस हेड ने कैच पकड़ लिया. इसके बाद विल जैक्स (36 रन, 26 गेंद), सूर्यकुमार यादव (26 रन, 15 गेंद), तिलक वर्मा (21* रन, 17 गेंद) और हार्दिक पांड्या (21 रन, 9 गेंद) ने अहम पारियां खेलीं और मुंबई को आसानी से जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें- कैसे मिलेगा ब्लूस्मार्ट वॉलेट में फंसा आपका पैसा? जानें- रिफंड का पूरा प्रोसेस
Latest Stories

Weather Updates: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

कौन हैं शुभांशु शुक्ला जिन्हें भारत भेजेगा अंतरिक्ष स्टेशन, 40 साल पहले राकेश शर्मा ने किया था कारनामा

पटना में सोने की चमक बरकरार, 96000 रुपये किलो हुई चांदी
